{"_id":"606f4fa68ebc3ee64a356be7","slug":"fears-vegetables-buying-in-the-market-due-to-the-possibility-of-lockdown-bareilly-news-bly44325502","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0932\u0949\u0915\u0921\u093e\u0909\u0928 \u0915\u0940 \u0906\u0936\u0902\u0915\u093e \u0938\u0947 \u092e\u0902\u0921\u0940 \u092e\u0947\u0902 \u0909\u092e\u0921\u093c\u0947 \u092b\u0932, \u0938\u092c\u094d\u091c\u093f\u092f\u093e\u0902 \u0916\u0930\u0940\u0926\u0928\u0947 \u0935\u093e\u0932\u0947","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
लॉकडाउन की आशंका से मंडी में उमड़े फल, सब्जियां खरीदने वाले
डेलापीर सब्जी मंडी में लगी लोगों की भीड़।
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बृहस्पतिवार को मंडी में रही बेतहाशा भीड़, सामाजिक दूरी का पालन हुआ न मास्क लगाए थे लोग
बरेली। कई जिलों में प्रदेश सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को बाजारों और मंडियों में लोगों की भीड़ उमड़ी। पिछले साल लॉकडाउन की परेशानियां झेल चुके लोग अबकी बार चूकना नहीं चाहते। लिहाजा, मंडियों में सुबह छह से दस बजे तक बेतहाशा भीड़भाड़ रही। खरीददार हो या आढ़ती.. कोई भी मास्क और दो गज की दूरी के नियम का पालन करता नहीं दिखा।
डेलापीर मंडी के बाहर खड़े ठेले, खोमचे वालों ने बताया कि पिछले साल की तर्ज पर ही बृहस्पतिवार को फिर से सुबह भीड़ उमड़ी थी। लोग ने आम दिनों से ज्यादा खरीदारी भी की है, लेकिन आढ़तियों से खरीददारी को सामान्य बताया और लॉकडाउन की कोई सुगबुगाहट दिखाई न देने की बात कही है। सब्जी विक्रेता छोटे और दानिश ने बताया कि अब नाइट कर्फ्यू लगा है, लेकिन आदेश में आवश्यक वस्तु की बिक्री और खरीददारी पर कोई रोक नहीं है।
बृहस्पतिवार को मंडी में रही बेतहाशा भीड़, सामाजिक दूरी का पालन हुआ न मास्क लगाए थे लोग
बरेली। कई जिलों में प्रदेश सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार को बाजारों और मंडियों में लोगों की भीड़ उमड़ी। पिछले साल लॉकडाउन की परेशानियां झेल चुके लोग अबकी बार चूकना नहीं चाहते। लिहाजा, मंडियों में सुबह छह से दस बजे तक बेतहाशा भीड़भाड़ रही। खरीददार हो या आढ़ती.. कोई भी मास्क और दो गज की दूरी के नियम का पालन करता नहीं दिखा।
डेलापीर मंडी के बाहर खड़े ठेले, खोमचे वालों ने बताया कि पिछले साल की तर्ज पर ही बृहस्पतिवार को फिर से सुबह भीड़ उमड़ी थी। लोग ने आम दिनों से ज्यादा खरीदारी भी की है, लेकिन आढ़तियों से खरीददारी को सामान्य बताया और लॉकडाउन की कोई सुगबुगाहट दिखाई न देने की बात कही है। सब्जी विक्रेता छोटे और दानिश ने बताया कि अब नाइट कर्फ्यू लगा है, लेकिन आदेश में आवश्यक वस्तु की बिक्री और खरीददारी पर कोई रोक नहीं है।