रविवार सुबह घर से लापता हुई युवती की हत्या कर दी गई। उसका शव शाम को गांव के बाहर एक खेत में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला घोटकर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर एसपी भी मौके पर पहुंचे, कहा कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। दलित युवती की हत्या के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के बाहर खेत में रविवार शाम को एक 22 वर्षीय युवती का शव पाया गया। युवती का शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती के शव की शिनाख्त कराई। वह कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। जिस खेत मेें युवती का शव मिला है, उससे गांव की दूरी करीब चार सौ मीटर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच के लिए पांच टीम गठित कर दी। दलित परिवार की युवती की हत्या और शिनाख्त होने के बाद उसके गांव में कोहराम मच गया है। युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
परिवारीजनों ने बताया कि युवती सुबह नौ बजे घर से लापता हो गई थी। उसके बाद लौटने का इंतजार किया जा रहा था लेकिन परिवारीजनों ने इसकी कोई शिकायत पुलिस से नहीं की थी। पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी युवती कई बार अपने घर से लापता हो चुकी है। परिवारीजनों का कहना है कि युवती के कपड़े अस्तव्यस्त हैं जिससे उसके साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जैदपुर विधायक गौरव रावत गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि रविवार सुबह नौ बजे घर से निकली एक युवती का शव शाम को गांव के बाहर खेत में मिला है। उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं जिससे उसकी गला घोटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। फिलहाल मामले की जांच के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।