लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   banda me 4 ki maut

बांदा में कोरोना से चार की मौत, 45 संक्रमित

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 16 May 2021 11:28 PM IST
banda me 4 ki maut
बांदा/चित्रकूट। चित्रकूटधाम मंडल के बांदा में रविवार को फिर चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मरने वालों में तीन ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित मरीज थे। अब यहां मृतकों की संख्या 137 पहुंच गई है। उधर, चित्रकूट में रविवार राहत लेकर आया, यहां सिर्फ आठ कोरोना के केस मिले। वहीं बांदा में 131 और चित्रकूट में 132 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने-अपने घरों को चले गए।

बांदा में रविवार को महिला समेत चार और संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 45 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सबसे ज्यादा 31 पॉजिटिव मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिले। पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है। अब अधिकांश कोरोना मरीज गांवों से निकल रहे हैं। रविवार को मेडिकल कालेज में दम तोड़ने वाले संक्रमितों में तीन ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इनमें बबेरू की 40 वर्षीय महिला, बड़ोखर खुर्द का 45 वर्षीय व बिसंडा का 85 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। एक मृतक 63 वर्षीय वृद्ध शहरी क्षेत्र का है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, 45 नए संक्रमित मरीजों में 22 महिलाएं और 23 पुरुष हैं। शहर में फूटाकुआं, मर्दन नाका, पुलिस लाइन, जरैली कोठी, जेल, मेडिकल कालेज परिसर और ग्रामीण क्षेत्र में परसहर, नरैनी, बबेरू, महुआ, अतर्रा, किंधौली, जसपुरा, बिलगांव, जमालपुर आदि में पॉजिटिव मरीज पाए गए।

पहली अप्रैल से अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6802 पहुंच गया। सीएमओ डा. एनडी शर्मा ने बताया कि रविवार को 131 मरीज स्वस्थ हुए। 11 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक 5814 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट 34,350, ट्रूनॉट से 830 और एंटीजेन से 59,006 टेस्ट हो चुके हैं। उधर, चित्रकूट जिले में रविवार को फिर राहत की खबर आई। यहां आठ नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा पहले से पॉजिटिव मरीजों में 132 स्वस्थ होकर घर लौट गए। जिले में एक्टिव केस 582 हैं। जिले मेें स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले के मानिकपुर, मऊ, रामनगर, राजापुर, पहाड़ी, सरैंया, भरतकूप, शिवरामपुर व सीतापुर क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमितों की जांच का काम जारी रहा। सीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि सभी जगह मिलाकर कुल 1155 लोगों की जांच हुई है जिसमें 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
डीएम ने टीकाकरण तैयारियों का जायजा लिया
बांदा। डीएम आनंद कुमार सिंह ने मेडिकल कालेज में 18 वर्ष आयु के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में बैठक की। डा. सुनील कुमार आर्या ने बताया कि टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनआईसीयू में 3 व पीआईसीयू में 6 बेड हैं। डीएम ने कहा कि बेडों को क्रियाशील रखा जाए। सफाई, सैनिटाजेशन प्रतिदिन कराया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। सिविल कार्य प्रगति में पाया। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ कराया जाए। बाद में कोविड टीकाकरण सेंटर, एनआईसीयू, पीआईसीयू वार्डों का निरीक्षण किया। एडीएम (नमामि गंगे) एमपी सिंह, डा. एसके कौशल व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed