{"_id":"5fe58ddfc7c7cb3bd406205c","slug":"truck-and-bolero-collide-one-dead-and-three-injured","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलिया: आ रहा था चाचा की मौत पर घर, खुद मौत के आगोश में समाया, ट्रक व बोलेरो में टक्कर में मौत ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बलिया: आ रहा था चाचा की मौत पर घर, खुद मौत के आगोश में समाया, ट्रक व बोलेरो में टक्कर में मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Fri, 25 Dec 2020 12:29 PM IST
बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के बांसडीह-रेवती मार्ग पर स्थित जिन्न बाबा के स्थान के समीप गुरुवार की देर रात ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे में मरा युवक पड़ोसी युवक के चाचा के मौत की सूचना मिलने पर उनकी मातमपुर्सी के लिए गांव आ रहा था, लेकिन खुद ही मौत के आगोश में समा गया। हादसे में घायल बोलेरो चालक को वाराणसी रेफर किया गया है।
सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं 11 निवासी शिबू सिह 18 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह व उसका पड़ोसी रोहित सिंह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे। गुरुवार को रोहित को सूचना मिली कि उसके चाचा की मौत हो गई है। सूचना के बाद रोहित सहतवार आने की तैयारी करने लगा। तब शिबू भी उसके साथ चल दिया। दोनों शाम को किसी ट्रेन से सुरेमनपुर स्टेशन पर उतरे।
क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला।
शिबू के सुरेमनपुर आने की सूचना पर उसका बड़ा भाई अमन (21) , चालक राहुल (25) के साथ बोलेरो लेकर सुरेमनपुर स्टेशन पहुंचा। वहां से लौटते समय रात लगभग दस बजे के करीब रेवती-बांसडीह मार्ग पर जिन्नबाबा के स्थान के पास सहतवार की तरफ से जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
सड़क किनारे खड़ी ट्रक
- फोटो : अमर उजाला।
इससे बोलेरो में सवार शिबू, उसका बड़ा भाई अमन, चालक राहुल गंभीर रुप से घायल हो गए। रोहित को मामूली चोटे आई है। आसपास के लोगों ने सभी को एंबुलेंस से बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टर ने शिबू को मृत घोषित कर दिया। चालक राहुल की स्थिति गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। शिबू के बड़े भाई अमन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।