बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया परिसर में सत्र 2018 - 19 से स्नातकोत्तर कक्षा संचालन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया आनलाइन होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा।
कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने बताया कि हिंदी, प्राचीन इतिहास, समाजशास्त्र, एम कॉम, एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत पूरित आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं मूल प्रमाण पत्रों को विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि जिस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पूर्ण रुप से अर्ह है। अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क 500 सामान्य वर्ग के लिए तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 300 रुपया ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा। पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्नातक उपाधि प्राप्त अंकों के आधार पर लिए जाएंगे। मेरिट हेतु किसी भी संवर्ग तथा भारांक सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र मान्य होगा। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के उपरांत किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा और स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अर्ह होंगे।
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया परिसर में सत्र 2018 - 19 से स्नातकोत्तर कक्षा संचालन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया आनलाइन होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा।
कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने बताया कि हिंदी, प्राचीन इतिहास, समाजशास्त्र, एम कॉम, एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत पूरित आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं मूल प्रमाण पत्रों को विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के समय प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी स्वयं सुनिश्चित करेंगे कि जिस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पूर्ण रुप से अर्ह है। अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क 500 सामान्य वर्ग के लिए तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 300 रुपया ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा। पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्नातक उपाधि प्राप्त अंकों के आधार पर लिए जाएंगे। मेरिट हेतु किसी भी संवर्ग तथा भारांक सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र मान्य होगा। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के उपरांत किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा और स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अर्ह होंगे।