बहराइच। तराई में कड़ाके की ठंड लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ठंड से महिला समेत चार और लोगों की मौत हो गई। सभी को पेट दर्द व शरीर में कंपकंपी की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। मृतकों में एक बलरामपुर व एक श्रावस्ती जिले के निवासी थे। सिर्फ बहराइच में ही 31 लोग अब तक ठंड से जान गंवा चुके हैं। वहीं, कोल्ड डायरिया से एक मासूम ने भी जान गंवाई। बलरामपुर जिले के गनेशपुर जरवा गांव निवासी मो. याकूब (65) को बुधवार की सुबह शरीर में तेज कंपकंपी और पेट दर्द महसूस हुआ। परिजनों ने घर पर उपचार किया लेकिन हालत बिगड़ गई। आननफानन उसे जिला अस्पताल बहराइच लाया गया। देर रात इलाज के दौरान याकूब ने दम तोड़ दिया। उधर, गिलौला के कोट मुबारक गांव निवासी जिलेदार (55) को सीने में दर्द व शरीर में कंपकंपी महसूस होने पर गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज शुरू होने के आधे घंटे बाद जिलेदार की मौत हो गई। नानपारा क्षेत्र के फुलौरिया गांव निवासी मो. शमीम (60) को सीने में दर्द और शरीर में अकड़न तथा कंपकंपी की शिकायत पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि खैरीघाट क्षेत्र के बरदहा बाजार निवासी शकुंतला (50) को शरीर में झनझनाहट व पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन बुधवार रात लेकर जिला अस्पताल आए। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों के मुताबिक सभी की मौत ठंड के चलते हुई है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. के. राम का कहना है कि सभी रोगी काफी नाजुक हालत में जिला अस्पताल लाए गए थे।
उधर, कोल्ड डायरिया का भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिसिया निवासी अंकित (1) को बुधवार की दोपहर उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। गुरुवार की सुबह अंकित को जिला अस्पताल लाया गया। दोपहर में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कोल्ड डायरिया बताया है। गुरुवार को कोल्ड डायरिया से पीड़ित 15 मासूम भर्ती किए गए।
बहराइच। तराई में कड़ाके की ठंड लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ठंड से महिला समेत चार और लोगों की मौत हो गई। सभी को पेट दर्द व शरीर में कंपकंपी की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। मृतकों में एक बलरामपुर व एक श्रावस्ती जिले के निवासी थे। सिर्फ बहराइच में ही 31 लोग अब तक ठंड से जान गंवा चुके हैं। वहीं, कोल्ड डायरिया से एक मासूम ने भी जान गंवाई। बलरामपुर जिले के गनेशपुर जरवा गांव निवासी मो. याकूब (65) को बुधवार की सुबह शरीर में तेज कंपकंपी और पेट दर्द महसूस हुआ। परिजनों ने घर पर उपचार किया लेकिन हालत बिगड़ गई। आननफानन उसे जिला अस्पताल बहराइच लाया गया। देर रात इलाज के दौरान याकूब ने दम तोड़ दिया। उधर, गिलौला के कोट मुबारक गांव निवासी जिलेदार (55) को सीने में दर्द व शरीर में कंपकंपी महसूस होने पर गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज शुरू होने के आधे घंटे बाद जिलेदार की मौत हो गई। नानपारा क्षेत्र के फुलौरिया गांव निवासी मो. शमीम (60) को सीने में दर्द और शरीर में अकड़न तथा कंपकंपी की शिकायत पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि खैरीघाट क्षेत्र के बरदहा बाजार निवासी शकुंतला (50) को शरीर में झनझनाहट व पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन बुधवार रात लेकर जिला अस्पताल आए। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों के मुताबिक सभी की मौत ठंड के चलते हुई है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. के. राम का कहना है कि सभी रोगी काफी नाजुक हालत में जिला अस्पताल लाए गए थे।
उधर, कोल्ड डायरिया का भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिसिया निवासी अंकित (1) को बुधवार की दोपहर उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। गुरुवार की सुबह अंकित को जिला अस्पताल लाया गया। दोपहर में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कोल्ड डायरिया बताया है। गुरुवार को कोल्ड डायरिया से पीड़ित 15 मासूम भर्ती किए गए।