विजयभव की टीम ने मल्टी स्टार टीम को चार विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में कोताना रोड पर चल रही यंगस्टर क्रिकेट सीरीज में शनिवार को विजयभव की टीम ने मल्टी स्टार क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मल्टीस्टार की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन का स्कोर बनाया। जिसमें अकदस ने 36, अंशुल ने 21, देवांश ने 14 रन का योगदान दिया। विजय भव की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग ने तीन, देव व आदित्य ने 2-2 और अभिषेक व सावन ने एक-एक विकेट लिया।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजय भव की टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें देव ने 57, आदित्य यादव ने 26, कपिल ने 16 रन का योगदान दिया। मल्टीस्टार की ओर से गेंदबाजी कर मयंक व प्रशांत ने 2 ,2 और रिहान वह केशव ने एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार विजय भव की टीम ने मल्टीस्टार को चार विकेट से हराया। श्रेष्ठ फील्डर रूबल राठी, श्रेष्ठ गेंदबाज मयंक, श्रेष्ठ बल्लेबाज अकदस व मैन ऑफ द मैच देव तोमर को चुना गया। मैच के अंपायर सुधीर आर्य व प्रशांत कुमार रहे। मैच को संपन्न कराने में रवींद्र राठी, अजय कुमार, विनोद श्रीवास्तव, वेद, जयंत सिंह आदि उपस्थित रहे।