हे प्रभु ! अब तो बरस जा...गर्मी से राहत पाने के लिए कावंड़िए आसमान की ओर देख्ाकर बारिश के लिए प्रार्थना करते हुए भी नजर आए।
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
पुरा गांव के प्राचीन परशुरामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार से चार दिनी कांवड़ मेला शुरू होगा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस-प्रशासन ने मेला क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टर में बांटा हैं। मंदिर और मेले की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम हैं।
पुरा गांव के एतिहासिक मंदिर पर 20 से 23 जुलाई तक कांवड़ मेले लगेगा। डीएम भवानी सिंह खंगारौत और मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत विवेक कुमार यादव ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांवड़ मार्गों की सुरक्षा और निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश और निकासी प्वाइंट पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। कांवड़िए यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। ऐसे कांवड़िए जिन्हें शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक करना है, वह यहीं पर ठहर गए हैं। जिन कांवड़ियों को अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करना है, वह यहां मंदिर के दर्शन और जलाभिषेक कर यहां से रवाना हो रहे हैं।
पुजारी जयभगवान शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि की रात नौ बजे झंडा पूजन होगा और नौ बजकर 50 मिनट से शुभ मुहूर्त का जलाभिषेक होगा। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा की खास प्रबंध किए गए हैं।
उधर, मेला परिसर में दुकानें सज गई हैं। आसपास के गांव के लोग भी कांवड़ के मेले में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था है, जबकि खाने-पीने के सामान से लेकर घरेलू प्रयोग की चीजें भी यहां दुकानों पर मिलती है। कांवड़ मार्ग पर इस बार दुकानों की अनुमति नहीं दी गई है।
आज ड्रोन उड़ा, कल उड़ेगा हेलीकॉप्टर
अमीनगर सराय। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद है। मेले प्रारंभ होने से पूर्व ड्रोन से अफसरों ने निरीक्षण किया। इस बार कांवड़ यात्रा पर आतंकी घटना की आशंका जताई गई है। इसको देखते हुए शासन और प्रशासन काफी सतर्क है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मेला प्रारंभ होने से पहले अफसरों ने ड्रोन से मेला परिसर का निरीक्षण किया। हेलीकॉप्टर से भी निगरानी करने का प्लान है। सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का कहना है कि 21 जुलाई को पुरा महादेव मेले और कांवड़ मार्ग की हेलीकॉप्टर से निगरानी होगी।
किनौनी चीनी मिल से मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार और आईजी रामकुमार के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर उड़ेगा। जो मेले के अलावा भड़ल, दाहा, बरनावा समेत विभिन्न मार्गों का जायजा लेगा।
पुरा गांव के प्राचीन परशुरामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार से चार दिनी कांवड़ मेला शुरू होगा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस-प्रशासन ने मेला क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टर में बांटा हैं। मंदिर और मेले की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम हैं।
पुरा गांव के एतिहासिक मंदिर पर 20 से 23 जुलाई तक कांवड़ मेले लगेगा। डीएम भवानी सिंह खंगारौत और मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत विवेक कुमार यादव ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांवड़ मार्गों की सुरक्षा और निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश और निकासी प्वाइंट पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। कांवड़िए यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। ऐसे कांवड़िए जिन्हें शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक करना है, वह यहीं पर ठहर गए हैं। जिन कांवड़ियों को अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करना है, वह यहां मंदिर के दर्शन और जलाभिषेक कर यहां से रवाना हो रहे हैं।
पुजारी जयभगवान शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि की रात नौ बजे झंडा पूजन होगा और नौ बजकर 50 मिनट से शुभ मुहूर्त का जलाभिषेक होगा। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा की खास प्रबंध किए गए हैं।
उधर, मेला परिसर में दुकानें सज गई हैं। आसपास के गांव के लोग भी कांवड़ के मेले में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था है, जबकि खाने-पीने के सामान से लेकर घरेलू प्रयोग की चीजें भी यहां दुकानों पर मिलती है। कांवड़ मार्ग पर इस बार दुकानों की अनुमति नहीं दी गई है।
आज ड्रोन उड़ा, कल उड़ेगा हेलीकॉप्टर
अमीनगर सराय। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद है। मेले प्रारंभ होने से पूर्व ड्रोन से अफसरों ने निरीक्षण किया। इस बार कांवड़ यात्रा पर आतंकी घटना की आशंका जताई गई है। इसको देखते हुए शासन और प्रशासन काफी सतर्क है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मेला प्रारंभ होने से पहले अफसरों ने ड्रोन से मेला परिसर का निरीक्षण किया। हेलीकॉप्टर से भी निगरानी करने का प्लान है। सहायक पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का कहना है कि 21 जुलाई को पुरा महादेव मेले और कांवड़ मार्ग की हेलीकॉप्टर से निगरानी होगी।
किनौनी चीनी मिल से मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार और आईजी रामकुमार के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर उड़ेगा। जो मेले के अलावा भड़ल, दाहा, बरनावा समेत विभिन्न मार्गों का जायजा लेगा।