{"_id":"596e67234f1c1bc9228b46c6","slug":"31500407587-baghpat-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u093f\u0932 \u0915\u0947 \u0935\u093f\u0938\u094d\u0924\u093e\u0930\u0940\u0915\u0930\u0923 \u0938\u0947 \u0915\u093f\u0938\u093e\u0928\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0939\u094b\u0917\u093e \u0932\u093e\u092d: \u0938\u0939\u0947\u0902\u0926\u094d\u0930 \u0938\u093f\u0902\u0939","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
मिल के विस्तारीकरण से किसानों को होगा लाभ: सहेंद्र सिंह
Updated Wed, 19 Jul 2017 01:23 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बड़ौत(बागपत)। रमाला मिल के विस्तारीकरण के प्रयास में सफलता मिल जाने के बाद रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला का अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि चीनी मिल क्षेत्र से जुड़े मुद्दे का समाधान हो जाने से किसानों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने सबसे पहले इसके लिए प्रयास शुरू किए थे।
मंगलवार को रालोद कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही उन्होंने तीन अप्रैल को गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा को पत्र लिखा था। रालोद ने रमाला चीनी मिल के विस्तारिकरण के प्रयास तेज किए, तभी यह सफलता मिल सकी है। प्रथम विधानसभा सत्र के दौरान रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण का मुद्दा सदन में उठाया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। रमाला मिल के परिसर में गन्ना किसानों के साथ पंचायत करके एक 15 सदस्य समिति का गठन किया गया। उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से भी रमाला चीनी मिल के गन्ना किसानों की समस्या को मुख्यमंत्री को दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल के विस्तारीकरण से किसानों को फायदा होगा। उधर, यहां आयोजित सभा की अध्यक्षता सुखबीर सिंह गठीना और संचालन सुरेश मलिक ने किया। जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप सिंह, पूर्व मंत्री साहब सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर, विकास प्रधान बछौड़, पूर्व चैयरमैन सोमपाल राठी, अरुण बॉबी, जिला पंचायत राजेंद्र सिंह, मास्टर शकील असारा, सुरेश राणा और शोकेंद्र प्रधान मौजूद रहे।
इनसेट
ओछी राजनीति कर रहे हैं कुछ लोग: रमाला
रालोद विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने कहा कि कुछ लोगों आम जनता के बीच जाकर मिल के विस्तारीकरण का श्रेय खुद लेना चाहते हैं। ऐसे लोग जनता के बीच सुबूत रखें। रालोद के पास इस मामले का हर सुबूत है।
--------------
इनसेट
इन सदस्यों की बनाई थी समिति
रालोद विधायक ने बताया कि किसान महक सिंह, सुधीर प्रमुख, धर्मेंद्र प्रधान, विकास प्रधान, राजेंद्र सिंह, विक्रम प्रधान, मुकेश प्रधान, संसार सिंह, धर्मवीर, हरबीर मैनेजर, राजेंद्र, शोकेंद्र, डॉ. ओमपाल, धर्मपाल चेयरमैन, सोमपाल मास्टर और शकील मास्टर की कमेटी बनाई गई थी।
बड़ौत(बागपत)। रमाला मिल के विस्तारीकरण के प्रयास में सफलता मिल जाने के बाद रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला का अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि चीनी मिल क्षेत्र से जुड़े मुद्दे का समाधान हो जाने से किसानों को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने सबसे पहले इसके लिए प्रयास शुरू किए थे।
मंगलवार को रालोद कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही उन्होंने तीन अप्रैल को गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा को पत्र लिखा था। रालोद ने रमाला चीनी मिल के विस्तारिकरण के प्रयास तेज किए, तभी यह सफलता मिल सकी है। प्रथम विधानसभा सत्र के दौरान रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण का मुद्दा सदन में उठाया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। रमाला मिल के परिसर में गन्ना किसानों के साथ पंचायत करके एक 15 सदस्य समिति का गठन किया गया। उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से भी रमाला चीनी मिल के गन्ना किसानों की समस्या को मुख्यमंत्री को दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल के विस्तारीकरण से किसानों को फायदा होगा। उधर, यहां आयोजित सभा की अध्यक्षता सुखबीर सिंह गठीना और संचालन सुरेश मलिक ने किया। जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप सिंह, पूर्व मंत्री साहब सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर, विकास प्रधान बछौड़, पूर्व चैयरमैन सोमपाल राठी, अरुण बॉबी, जिला पंचायत राजेंद्र सिंह, मास्टर शकील असारा, सुरेश राणा और शोकेंद्र प्रधान मौजूद रहे।
इनसेट
ओछी राजनीति कर रहे हैं कुछ लोग: रमाला
रालोद विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने कहा कि कुछ लोगों आम जनता के बीच जाकर मिल के विस्तारीकरण का श्रेय खुद लेना चाहते हैं। ऐसे लोग जनता के बीच सुबूत रखें। रालोद के पास इस मामले का हर सुबूत है।
--------------
इनसेट
इन सदस्यों की बनाई थी समिति
रालोद विधायक ने बताया कि किसान महक सिंह, सुधीर प्रमुख, धर्मेंद्र प्रधान, विकास प्रधान, राजेंद्र सिंह, विक्रम प्रधान, मुकेश प्रधान, संसार सिंह, धर्मवीर, हरबीर मैनेजर, राजेंद्र, शोकेंद्र, डॉ. ओमपाल, धर्मपाल चेयरमैन, सोमपाल मास्टर और शकील मास्टर की कमेटी बनाई गई थी।