लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Outpost in-charge accused of beating and abusing, jam on Azamgarh-Varanasi main road for two hours

Azamgarh: चौकी प्रभारी पर मारने-पीटने और गाली देने का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, क्या है मामला ?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आजमगढ़ Published by: किरन रौतेला Updated Tue, 07 Feb 2023 12:09 PM IST
सार

मई खरगपुर गांव निवासी हीरा सरोज व गुल्लू सरोज के बीच भूमि विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह हीरा सरोज व गुल्लू सरोज के परिवार में मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना के बाद गुल्लू अपनी पत्नी सुशीला, पुत्री संजू व रिंका के साथ गोसाई की बाजार चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान बिना चौकी पर आने की वजह पूछे चौकी प्रभारी राकेश तिवारी ने उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया और भद्दी-भद्दी गलियां दिया।

Outpost in-charge accused of beating and abusing, jam on Azamgarh-Varanasi main road for two hours
चौकी प्रभारी पर मारने-पीटने और गाली देने का आरोप - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मई खरगपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार के रवैये से नाराज थे और एक व्यक्ति व उसके परिवार को बिना वहज मारने-पीटने का आरोप लगा रहे थे। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल के आश्वासन पर लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

 

Outpost in-charge accused of beating and abusing, jam on Azamgarh-Varanasi main road for two hours
चौकी प्रभारी पर बिना वजह मारने-पीटने का आरोप - फोटो : अमर उजाला
मई खरगपुर गांव निवासी हीरा सरोज व गुल्लू सरोज के बीच भूमि विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह हीरा सरोज व गुल्लू सरोज के परिवार में मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना के बाद गुल्लू अपनी पत्नी सुशीला, पुत्री संजू व रिंका के साथ गोसाई की बाजार चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान बिना चौकी पर आने की वजह पूछे चौकी प्रभारी राकेश तिवारी ने उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया और भद्दी-भद्दी गलियां दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को चौकी प्रभारी के कवायद की जानकारी दी। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और आठ बजे के लगभग सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर गोसाई की बाजार चौकी के सामने चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए।

Outpost in-charge accused of beating and abusing, jam on Azamgarh-Varanasi main road for two hours
दो घंटे तक आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर आवागमन रहा ठप - फोटो : अमर उजाला
ग्रामीण चौकी प्रभारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने और निलंबित किए जाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर गंभीरपुर थाना प्रभारी मय दल बल पहुंच गए। इसके बाद सीओ मनोज रघुवंशी भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी जाम खत्म न होने पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार से शिकायती पत्र भी लिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग दो घंटे बाद आजमगढ़-वाराणसी मार्ग से चक्काजाम समाप्त कर यातायात को बहाल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed