आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के बेलईसा स्थित सर्फुद्दीन गांव निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को सिधारी थाने में एक विद्यालय प्रबंधक सहित आधा दर्जन के विरुद्ध उसकी दुकान ढहा दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई । दर्ज मामले में पीड़ित ने आरोप है कि नायब तहसीलदार के मना करने के बाद भी नामजद आरोपियों ने जेसीबी से उसकी दुकान ढहा दी। साथ ही सामान आदि सड़क पर फिंकवा दिया। इसमें उसे करीब चार लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
मुकदमा दर्ज कराने वाला योगेंद्र नाथ गुप्ता पुत्र गोरखनाथ सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा सर्फुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास का रहने वाला है। योगेंद्र नाथ द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार बेलइसा क्षेत्र में चिल्ड्रेन कालेज के पास उसकी दुकान थी। जिसे कालेज के प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी हटवाना चाहते हैं।
इस संबंध में पीड़ित ने नायब तहसीलदार आदि से मिलकर गुहार लगाई। अधिकारियेां के आदेश के बाद भी बीते 19 मई की शाम चार बजे उसकी दुकान ढहा दी गई। योगेंद्र ने दुकान ढहाने का आरोप बजरंग त्रिपाठी सहित आधा दर्जन लोगों पर लगाया है। दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित ने इस घटना में करीब चार लाख रुपए के सामान के क्षतिग्रस्त होने का भी आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सिधारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि योगेंद्र नाथ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बजरंग त्रिपाठी समेत 4-5 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना मूसेपुर चौकी इंचार्ज संजय कुमार द्विवेदी को सौंपी गई है।
दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी ने बताया कि वे उक्त मकान को रजिस्ट्री कराया है। बैनामा कराई गई संपत्ति के मामले में उनके पास जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का आदेश है। आरोप लगाने वाला नायब तहसीलदार को मिलाकर फर्जी तरीके से उनके ऊपर आरोप लगा रहा है।