{"_id":"596fa3094f1c1b9c4b8b4682","slug":"111500488457-azamgarh-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u093f\u0915\u094d\u0937\u0915\u094b\u0902 \u092a\u0930 \u0932\u093e\u0920\u0940\u091a\u093e\u0930\u094d\u091c \u0915\u0940 \u0928\u093f\u0902\u0926\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
शिक्षकों पर लाठीचार्ज की निंदा
Updated Wed, 19 Jul 2017 11:50 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्त विहिन शिक्षक महासभा की बैठक बुधवार को इंटर कालेज टेंगरपुर में हुई। बैठक में वित्त विहीन शिक्षकों पर लाठीचार्ज की घटना की निंदा की गई।
जिलाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के साथ शिक्षक मांगों को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना 200 शिक्षक और शिक्षिकाएं घायल हुई, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हम सरकार की इस दमनकारी नीति से डरने वाले नहीं हैं, आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले चुनाव इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। संचालन महामंत्री महादेव यादव ने किया। इस अवसर पर अच्युतानंद त्रिपाठी, मनीष यादव, जफर अहमद, अमरनाथ सिंह, चंद्रजीत यादव, गौरव सिंह, राममूरत यादव, मनोज श्रीवास्तव, शरद कुमार, अंशुमन राय, विजय तिवारी, प्रदीप राय आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्त विहिन शिक्षक महासभा की बैठक बुधवार को इंटर कालेज टेंगरपुर में हुई। बैठक में वित्त विहीन शिक्षकों पर लाठीचार्ज की घटना की निंदा की गई।
जिलाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के साथ शिक्षक मांगों को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना 200 शिक्षक और शिक्षिकाएं घायल हुई, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हम सरकार की इस दमनकारी नीति से डरने वाले नहीं हैं, आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले चुनाव इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। संचालन महामंत्री महादेव यादव ने किया। इस अवसर पर अच्युतानंद त्रिपाठी, मनीष यादव, जफर अहमद, अमरनाथ सिंह, चंद्रजीत यादव, गौरव सिंह, राममूरत यादव, मनोज श्रीवास्तव, शरद कुमार, अंशुमन राय, विजय तिवारी, प्रदीप राय आदि मौजूद रहे।