अमेठी। शहर के सराय राज शाह मोड़ पर बुधवार को होली हुड़दंग के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई। परिवारीजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है। उधर, बृहस्पतिवार दोपहर बाद शव घर पहुंचा तो परिवारीजनों ने अमेठी-दुर्गापुर मार्ग को जाम कर
प्रदर्शन किया।
कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर रोड खेरौना निवासी जयप्रकाश सोनी उर्फ कल्लू (45) होली के मौके पर बुधवार को होली पर घर से निकले थे। अपराह्न करीब डेढ़ बजे वे दुर्गापुर रोड स्थित सराय राज शाह मोड़ पर पहुंचे थे। यहां बड़ी संख्या में जमा मोहल्ले के लोग एक दूसरे पर रंग डालकर होली खेल रहे थे। कल्लू के पहुंचते ही कुछ युवकों ने पहले तो उस पर रंग व पानी डाला। बाद में किसी ने उसे प्लास्टिक के ड्रम से ढक दिया। युवकों ने जब तक ड्रम हटाया वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी कल्लू के परिवारीजनों को देते हुए उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी से कल्लू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने घटना स्थल के आसपास रहने वाले नौ लोगों पर अधेड़ की हत्या करने का आरोप लगाया।
कल्लू के भाई शिवसिंह का कहना था कि उसने एक मामले में गवाही देने से इन्कार कर दिया था जिसकी रंजिश में उसके भाई की हत्या की गई। होली के हुड़दंग में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. इलामारन जी., एएसपी हरेंद्र कुमार व सीओ लल्लन सिंह समेत कई थानों की फोर्स व एसओजी तथा सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को आरोपों की बारीकी से छानबीन करने के साथ ही घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है।
उधर, बृहस्पतिवार दोपहर बाद शव घर पहुंचते ही परिवारीजन सड़क पर उतर आए। उन्होंने अमेठी दुर्गापुर मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन किया। परिवारीजनों की मांग थी कि पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करे। परिवार को आवास, शव का अंतिम संस्कार व बेटी की शादी के लिए अनुदान, विधवा पेंशन, दोनों बेटियों के शिक्षा की व्यवस्था कराने की मांग की। करीब दो घंटे चला प्रदर्शन एसडीएम प्रीति त्रिपाठी के हस्तक्षेप पर समाप्त हुआ। एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान के बाद परिवारीजन तहरीर देने की बात कह रहे हैं। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।