अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के गौरीपुर गांव मे शुक्रवार शाम दबंगों ने जमकर तांडव किया। दबंगों ने मामूली विवाद में रेखा सिंह व उसकी बेटियों सुषमा, स्वाति, साक्षी व सोनी सिंह को डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने बीचबचाव करते हुए सभी को अस्पताल भेज दिया है। रेखा सिंह की हालत नाजुक हैं उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है।
सूचना पर पुलिस ने जय बहादुर, दीपक, शुभम, गीता और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।