प्रयागराज। सीएवी क्रिकेट क्लब ने डॉ. रवि वर्मा स्मारक एसीए अंडर-19 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में विराट स्पोर्ट्स क्लब को चार विकेट से हरा दिया। शनिवार को केपी कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट स्पोर्ट्स क्लब ने 31.5 ओवर में 160 रन (सुमित केशरवानी 66, सूर्यांश सिंह 31, प्रणव सिंह 3/26, सत्यम सिंह 3/48) बनाए।
जवाब में सीएवी क्रिकेट क्लब की टीम ने 33.2 ओवर में छह विकेट खोकर 161 रन (सीमांत पाल 42, अनुराग यादव 30, सुमित केशरवानी 2/19, सूर्य प्रकाश सिंह 2/33) बना लिए। संवाद