डीआरएम ऑफिस में कर्मचारियों की मारपीट मामले की जांच शुरू
0 एक वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ पूर्व में की गई शिकायतों का पत्र भी हुआ वायरल
प्रयागराज। डीआरएम ऑफिस स्थित वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट मामले की जांच शुरू हो गई है। रेलवे अफसरों के साथ ही सिविल लाइंस पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। उधर वरिष्ठ लिपिक पंकज पांडेय के बाद अब दूसरे वरिष्ठ लिपिक दिनेश पांडेय ने भी शुक्रवार को सिविल लाइंस थाने में अपनी तहरीर दी है।
दरअसल डीआरएम ऑफिस के वाणिज्य विभाग में बृहस्पतिवार की सुबह वरिष्ठ लिपिक पंकज और दिनेश में मारपीट हो गई थी। घटना के बाद चुटहिल राकेश ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। इनकी तहरीर में तमाम रेलकर्मियों ने भी अपने हस्ताक्षर किए। इस बीच शुक्रवार को भी वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ पहले की गई शिकायतों का पत्र भी पुलिस को सौंपा गया। आरोप लगाया गया कि इससे पहले भी कई बार कर्मचारियों ने दिनेश के खिलाफ सामूहिक प्रार्थना पत्र दिया था। हालांकि रेलवे अधिकारी इस मामले पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। पुराने शिकायतों का पत्र भी शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उन पत्रों में भी दिनेश के व्यवहार पर रेलकर्मियों ने सवालिया निशान लगाए हैं। वहीं दिनेश ने भी शुक्रवार को थाने में अपनी तहरीर दी है।