प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड से टिकट चेकिंग स्टाफ को हटाया जाएगा। रेलवे द्वारा वहां साइकिल स्टैंड के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने कहा कि 31 मई के पहले छिवकी स्टेशन से टिकट चेकिंग स्टाफ को हर हाल में हटा दिया जाएगा।
दरअसल प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर बीते कुछ दिनों से वाहन स्टैंड पर आने वाले वाहनों की रखवाली और उनकी पर्ची काटने का काम रेलवे के सीआईटी, डिप्टी सीआईटी, टीटीई आदि को सौंप दिया गया है। तीन शिफ्ट में यहां चेकिंग स्टाफ अपना मूल काम छोड़कर वाहनों की निगरानी में ही जुटा हुआ है, जबकि रेलवे बोर्ड का नियम है कि चेकिंग स्टाफ से सिर्फ टिकट चेेकिंग से ही जुड़ा काम करवाया जा सकता है।
डीआरएम ने का कि सिर्फ निगरानी करेगा चेकिंग स्टाफ
वाहन स्टैंड में आने वाले वाहनों की पर्ची कटवाना नियम के खिलाफ है। अमर उजाला द्वारा यह मुद्दा प्रकाशित करने के बाद रेलवे प्रशासन ने वाहन स्टैंड से चेकिंग स्टाफ हटाने की बात कही है। इस बारे में डीआरएम मोहित चंद्रा का कहना है कि वाहन स्टैंड से चेकिंग स्टाफ इसी माह हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी फौरी तौर पर तीन शिफ्ट में सिर्फ एक-एक चेकिंग स्टाफ वहां सिर्फ निगरानी करेगा।
उसकी सहायता के लिए दो-दो पार्सल पोर्टर रहेंगे, यह व्यवस्था भी चंद दिनों के लिए ही है। वाहन स्टैंड के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। हर हाल में 31 मई से पहले चेकिंग स्टाफ को वहां से हटा लिया जाएगा। उधर इस मामले में नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ केे महामंत्री आरपी सिंह ने भी डीआरएम के इस निर्णय का स्वागत किया है। बता दें कि आरपी सिंह ने भी इस संबंध में पीसीसीएम एनसीआर को एक पत्र भेजकर चेकिंग स्टाफ से उनका वास्तविक काम करवाने की मांग की थी।
विस्तार
प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड से टिकट चेकिंग स्टाफ को हटाया जाएगा। रेलवे द्वारा वहां साइकिल स्टैंड के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने कहा कि 31 मई के पहले छिवकी स्टेशन से टिकट चेकिंग स्टाफ को हर हाल में हटा दिया जाएगा।
दरअसल प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर बीते कुछ दिनों से वाहन स्टैंड पर आने वाले वाहनों की रखवाली और उनकी पर्ची काटने का काम रेलवे के सीआईटी, डिप्टी सीआईटी, टीटीई आदि को सौंप दिया गया है। तीन शिफ्ट में यहां चेकिंग स्टाफ अपना मूल काम छोड़कर वाहनों की निगरानी में ही जुटा हुआ है, जबकि रेलवे बोर्ड का नियम है कि चेकिंग स्टाफ से सिर्फ टिकट चेेकिंग से ही जुड़ा काम करवाया जा सकता है।