पूर्वोत्तर राज्यों में हो रही बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और जलभराव को देखते हुए रेलवे ने संबंधित रूट पर चलने वाली आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उसमें कुछ प्रयागराज जंक्शन एवं कुछ प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित हो रही हैं। निरस्त की गई ट्रेनों की सूची उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई।
रेलवे द्वारा जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उनका निरस्तीकरण चार जुलाई तक के लिए है। यानी कि इस अवधि तक प्रयागराज से गुवाहाटी के लिए तो ट्रेन मिल जाएगी, लेकिन उससे आगे अगरतला, सिलचर आदि स्टेशनों तक पहुंचने के लिए रेल सेवा बाधित रहेगी। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लामडिंग मंडल के जाटिंगा-न्यू हारगांजाओं एवं बंदरखाल-डिटकछड़ा खंड में हुई बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हुए जलभराव तथा भूस्खलन के कारण ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
उन्होंने कहा कि जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उसमें फिरोजपुर कैंट-अगरतला, अगरतला-फिरोजपुर कैंट, सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, नई दिल्ली-सिलचर, अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी, आनंद विहार-अगरतला, रानी कमलापति-अगरतला एवं अगरतला-रानी कमलापति विशेष ट्रेन को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया गया है।
इन तिथियों में रहेगा निरस्तीकरण
ट्रेन नंबर एवं कहां से कहां तक निरस्तीकरण की तिथि
14620 फिरोजपुर कैंट -अगरतला एक्सप्रेस 23, 30 मई, 06, 13, 20, 27 जून
14619 अगरतला -फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस 26 मई, 02,09, 16, 23, 30 जून
14037 सिलचर -नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 23, 30 मई, 06, 13, 20, 27 जून एवं 04 जुलाई
14038 नई दिल्ली -सिलचर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23, 30 जून
20501 अगरतला -आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस 23,30 मई, 06, 13, 20, 27 जून
20502 आनंद विहार-अगरतला तेजस एक्सप्रेस 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून
01665 रानी कमलापति -अगरतला स्पेशल 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23, 30 जून
01666 अगरतला -रानी कमलापति स्पेशल 22, 29 मई, 05, 12, 19, 26 जून, 03 जुलाई
विस्तार
पूर्वोत्तर राज्यों में हो रही बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और जलभराव को देखते हुए रेलवे ने संबंधित रूट पर चलने वाली आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उसमें कुछ प्रयागराज जंक्शन एवं कुछ प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित हो रही हैं। निरस्त की गई ट्रेनों की सूची उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई।
रेलवे द्वारा जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उनका निरस्तीकरण चार जुलाई तक के लिए है। यानी कि इस अवधि तक प्रयागराज से गुवाहाटी के लिए तो ट्रेन मिल जाएगी, लेकिन उससे आगे अगरतला, सिलचर आदि स्टेशनों तक पहुंचने के लिए रेल सेवा बाधित रहेगी। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लामडिंग मंडल के जाटिंगा-न्यू हारगांजाओं एवं बंदरखाल-डिटकछड़ा खंड में हुई बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हुए जलभराव तथा भूस्खलन के कारण ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
उन्होंने कहा कि जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उसमें फिरोजपुर कैंट-अगरतला, अगरतला-फिरोजपुर कैंट, सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, नई दिल्ली-सिलचर, अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी, आनंद विहार-अगरतला, रानी कमलापति-अगरतला एवं अगरतला-रानी कमलापति विशेष ट्रेन को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया गया है।