अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के बाद अब उसके छोटे बेटे अली के खिलाफ भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। करीब एक महीने पहले शहर में एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी की रैली में मंच से भड़काऊ भाषण देने के मामले में उसके खिलाफ करेली थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में उसे नोटिस भी तामील करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
करेली क्षेत्र स्थित मजीदिया इस्लामिया कॉलेज में एआईएमआईएम की रैली 25 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा उसका छोटा बेटा अली अहमद भी शामिल हुआ था। मंच से भाषण के दौरान अली ने कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं थीं। इसमें उसने शायराना अंदाज में तमाम बातें कही थीं। आरोप है कि इसमें से एक बात यह भी है कि जिन्होंने उसका घर गिराया, उन्हीं लोगों से एक-एक ईंट रखवाई जाएगी।
अली का यह भाषण वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पुलिस का कहना है कि उसका यह कृत्य धार्मिक भावनाएं भड़काने, विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से असत्य कथन व धमकी देने से संबंधित है। इसे ही देखते हुए करेली एसओ अनुराग शर्मा की तहरीर पर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ ने बताया कि जमानती धाराओं का अपराध होने के कारण इस मामले में आरोपी को 41(1) का नोटिस तामील करा दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
क्या कहा था अली ने
मंच से भाषण देने के दौरान पहले अली ने अपने पिता की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। इसके बाद उसने एक शायरी कही थी। आरोप है कि इसी शायरी के माध्यम से उसने आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने कहा था...तैयार रहना कि इक-इक ईंट जिन हाथों ने गिरवाई है इक-इक ईंट उन्हीं हाथों से वापस लगवानी है।
कौन है अली?
अली अतीक का छोटा बेटा है। उससे बड़ा उमर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित अग्रवाल को अगवा कर जेल में पीटने, धमकाने समेत अन्य मामलों में दो साल से वांछित है। उस पर एक लाख का इनाम है। हाल ही में सीबीआई कोर्ट ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी संपत्तियों को तलाशने का काम शुरू कर दिया है।
विस्तार
अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के बाद अब उसके छोटे बेटे अली के खिलाफ भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। करीब एक महीने पहले शहर में एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी की रैली में मंच से भड़काऊ भाषण देने के मामले में उसके खिलाफ करेली थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में उसे नोटिस भी तामील करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
करेली क्षेत्र स्थित मजीदिया इस्लामिया कॉलेज में एआईएमआईएम की रैली 25 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा उसका छोटा बेटा अली अहमद भी शामिल हुआ था। मंच से भाषण के दौरान अली ने कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं थीं। इसमें उसने शायराना अंदाज में तमाम बातें कही थीं। आरोप है कि इसमें से एक बात यह भी है कि जिन्होंने उसका घर गिराया, उन्हीं लोगों से एक-एक ईंट रखवाई जाएगी।