इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों को 25 मई तक खाली करने का फरमान जारी किया गया है। इसके साथ ही एएन झा हॉस्टल, केपीयूसी छात्रावास और हॉल ऑफ रेजिडेंस (एचओआर) को समर हॉस्टल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। समर हॉस्टल के लिए प्रतिमाह 1500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे और डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि हॉस्टल में रहने वाले छात्र 24 एवं 25 जून यानी दो दिनों के भीतर हॉस्टल में अपने कमरे खाली कर दें। हॉस्टल खाली करने से पहले छात्रों को मिले सामान हॉस्टल कार्यालय में जमा कराने होंगे और उन्हें इस आशय का अदेयता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही शोध छात्रों के लिए एएन झा छात्रावास एवं केपीयूसी हॉस्टल और शोध छात्राओं के लिए एचओआर को समर हॉस्टल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा हॉस्टलों में रहने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी समर हॉस्टल में कमरे आवंटित होंगे। साथ ही उन छात्रों को भी समर हॉस्टल में रहने की मंजूरी दी जाएगी, जो देश के किसी भी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे छात्रों को मुख्य परीक्षा का सत्यापित प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने पर ग्राष्मावकाश तक निर्धारित शुल्क पर समर हॉस्टल में रहने की अनुमति दी जाएगी। समर हॉस्टल के लिए छात्रों को 27 मई तक अपने छात्रावास कार्यालय में प्रार्थना पत्र के साथ प्रवेश पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि जमा करनी है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों को 25 मई तक खाली करने का फरमान जारी किया गया है। इसके साथ ही एएन झा हॉस्टल, केपीयूसी छात्रावास और हॉल ऑफ रेजिडेंस (एचओआर) को समर हॉस्टल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। समर हॉस्टल के लिए प्रतिमाह 1500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे और डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि हॉस्टल में रहने वाले छात्र 24 एवं 25 जून यानी दो दिनों के भीतर हॉस्टल में अपने कमरे खाली कर दें। हॉस्टल खाली करने से पहले छात्रों को मिले सामान हॉस्टल कार्यालय में जमा कराने होंगे और उन्हें इस आशय का अदेयता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही शोध छात्रों के लिए एएन झा छात्रावास एवं केपीयूसी हॉस्टल और शोध छात्राओं के लिए एचओआर को समर हॉस्टल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा हॉस्टलों में रहने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी समर हॉस्टल में कमरे आवंटित होंगे। साथ ही उन छात्रों को भी समर हॉस्टल में रहने की मंजूरी दी जाएगी, जो देश के किसी भी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे छात्रों को मुख्य परीक्षा का सत्यापित प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने पर ग्राष्मावकाश तक निर्धारित शुल्क पर समर हॉस्टल में रहने की अनुमति दी जाएगी। समर हॉस्टल के लिए छात्रों को 27 मई तक अपने छात्रावास कार्यालय में प्रार्थना पत्र के साथ प्रवेश पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि जमा करनी है।