न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 07 Jun 2019 01:49 AM IST
धूमनगंज के चकमुंडेरा में बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे रिटायर अफसर से दिनदहाड़े 30 हजार रुपये लूट लिए गए। बाइकसवार दो बदमाश उनसे रुपयों भरा बैग छीनकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी रही लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दी है।
बच्चन सिंह (65) जल निगम के रिटायर्ड अफसर हैं। वह धूमनगंज के चक मुंडेरा स्थित पारस ग्रीन अपार्टमेंट में परिवार संग रहते हैैं। उनका पंजाब नेशनल बैंक अलोपीबाग शाखा में खाता है। बृहस्पतिवार सुबह वह बैंक पहुंचे और 30 हजार रुपये निकालकर वापस घर आने लगे। रुपये उन्होंने बैग में रखे थे। उन्होंने बताया कि टेंपो से पहले वह स्टेशन पहुंचे और फिर वहां से दूसरे टेंपो पर सवार होकर चकमुंडेरा पहुंचे।
दोपहर 12.30 के करीब वह अपार्टमेंट से 10 कदम की दूरी पर थे कि तभी पल्सर बाइकसवार दो युवक वहां आ धमके। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनसे रुपयों भरा बैग छीन लिया और फिर अपने साथी संग भाग निकला। रिटायर अफसर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए। घरवाले भी पहुंच गए। सूचना पर 100 नंबर और धूमनगंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस काफी देर तक जांच पड़ताल में लगी रही लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
रिटायर अफसर से दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना की तस्वीर पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि पल्सर सवार दो बदमाश रिटायर अफसर के पीछे से आते हैं। अगले ही पल पिछली सीट पर बैठा बदमाश उनसे बैग छीनता है और फिर दोनों फरार हो जाते हैं। बैग छीनने वाले बदमाश ने आसमानी रंग की शर्ट पहन रखी थी। फुटेज से यह भी पता चलता है कि पीछे बैठे बदमाश का चेहरा खुला हुआ था जबकि बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि बदमाश बैंक से ही रिटायर अफसर के पीछे लगे हों।
धूमनगंज के चकमुंडेरा में बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे रिटायर अफसर से दिनदहाड़े 30 हजार रुपये लूट लिए गए। बाइकसवार दो बदमाश उनसे रुपयों भरा बैग छीनकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी रही लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दी है।
बच्चन सिंह (65) जल निगम के रिटायर्ड अफसर हैं। वह धूमनगंज के चक मुंडेरा स्थित पारस ग्रीन अपार्टमेंट में परिवार संग रहते हैैं। उनका पंजाब नेशनल बैंक अलोपीबाग शाखा में खाता है। बृहस्पतिवार सुबह वह बैंक पहुंचे और 30 हजार रुपये निकालकर वापस घर आने लगे। रुपये उन्होंने बैग में रखे थे। उन्होंने बताया कि टेंपो से पहले वह स्टेशन पहुंचे और फिर वहां से दूसरे टेंपो पर सवार होकर चकमुंडेरा पहुंचे।
दोपहर 12.30 के करीब वह अपार्टमेंट से 10 कदम की दूरी पर थे कि तभी पल्सर बाइकसवार दो युवक वहां आ धमके। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनसे रुपयों भरा बैग छीन लिया और फिर अपने साथी संग भाग निकला। रिटायर अफसर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए। घरवाले भी पहुंच गए। सूचना पर 100 नंबर और धूमनगंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस काफी देर तक जांच पड़ताल में लगी रही लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
रिटायर अफसर से दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना की तस्वीर पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि पल्सर सवार दो बदमाश रिटायर अफसर के पीछे से आते हैं। अगले ही पल पिछली सीट पर बैठा बदमाश उनसे बैग छीनता है और फिर दोनों फरार हो जाते हैं। बैग छीनने वाले बदमाश ने आसमानी रंग की शर्ट पहन रखी थी। फुटेज से यह भी पता चलता है कि पीछे बैठे बदमाश का चेहरा खुला हुआ था जबकि बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि बदमाश बैंक से ही रिटायर अफसर के पीछे लगे हों।