तेज आंधी झमाझम बारिश, फिर भी तपन
0 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं हवाएं, अभी मौसमी उठापटक के आसार
0 सूबे में सबसे गर्म रहा प्रयागराज, उमस भरी गर्मी ने किया परेशान
प्रयागराज। शनिवार की भोर तेज रफ्तार आंधी फिर झमाझम बारिश ने गर्मी से फौरी राहत दिलाई। 40 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाओं ने सूरज का गुमान कुछ तोड़ा। दोपहर बाद तेज धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने शाम तक परेशान किया। खास यह रहा कि आंधी और 2.8 मिमी. बारिश होने के बाद भी प्रयागराज एक बार फिर सूबे में सबसे गर्म रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी मौसमी उठापटक के आसार बने हैं।
शुक्रवार की रात करीब तीन बजे बड़ी-बड़ी बूंदों ने मौसम बदलने का संकेत दिया। धीरे-धीरे भटककर आए बादलों ने डेरा जमा लिया। शनिवार की भोर में करीब 5.30 बजे अचानक धूल भरी आंधी ने माहौल बदल दिया। आंधी ने बिजली तो उड़ाई ही टीन टप्पर और शेड भी उखड़कर दूर जा गिरे। चुनाव बाद सांसदों के स्वागत और बधाई के बैनर, होर्डिंग्स भी उड़ गईं। थोड़ी ही देर बाद काले-काले बादल घिर आए। 25 मिनट तक कहीं धीमी तो कहीं झमाझम बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया। दो घंटे बादलों का डेरा रहा फिर धूप-छांव की स्थिति बनी रही। 11 बजे के बाद सूरज फिर तेवर दिखाने लगा।
दोपहर चढ़ने के साथ ही गर्मी का कहर तेज होने लगा। तेज हवाओं के झोंके थमे तो नमी का स्तर बढ़ने से उमस भरी गर्मी परेशानी का कारण बनी। शनिवार को अधिकतम तापमान 24 घंटे में मामूली अंतर से कम होकर 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री लुढ़ककर 28.4 डिग्री सेल्सियस पर टिक गया। सूखी गर्मी का कारण बढ़ी आर्द्रता( नमी) का स्तर करीब एक महीने बाद 70 के पार गया।
मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक शनिवार को हुई बारिश बढ़ती तपिश और चक्रवाती प्रभाव का परिणाम है। अभी मौसम ताप बढ़ने के साथ उठापटक करा सकता है। आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से फौरी राहत तो मिलेगी, लेकिन तापमान अभी और चढ़ने के तेवर में दिख रहा है।