क्राइम डेस्क, अमर उजाला, अतरौली (अलीगढ़)।
नगर के एक मोहल्ले की किशोरी के साथ दूसरे समुदाय के दो युवकों ने घर में बुलाकर 14 वर्षीय किशोरी को समुदाय विशेष के दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट मेें रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरेे तलाश जारी है।
नगर के एक मोहल्ले की 14 साल की किशोरी का आरोप है कि शनिवार की दोपहर उसके मोहल्ले के ही समुदाय विशेष के दो युवक बहालकर अपने घर ले गए। वहां बंधक बनाकर बारी-बारी दोनों ने दुष्कर्म किया। साथ ही मारपीट कर परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
घर लौटने पर उसकी हालत देखकर परिजनों ने पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी। इस पर परिजन उसे लेकर चौकी पहुंचे लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता पीड़िता के पक्ष में थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज न होने पर आंदोलन की चेेतावनी दी।
कार्यवाहक कोतवाल सतेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर शाहरूख और फरमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शाहरूख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।