पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अलीगढ़। छात्रवृत्ति के लिए बदनाम बीएसए विभाग एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। हालांकि इस पर अफसरों की समय रहते गलत फीड़िंग पर नजर पड़ गई और 1600 बच्चों की छात्रवृत्ति बच गई। अन्यथा ड्रेस की तरह छात्रवृत्ति की रकम भी घोटालेबाज डकार जाते। अब इस मामले में अधिकारियों की नजर खंड शिक्षा अधिकारी, बाबू और फिडिंग एजेंसी पर है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि प्रमाणित करें कि जो फिडिंग हुई वह सही है।
जनपद में इस वर्ष बेसिक शिक्षा के करीब 69 हजार 60 बच्चों को छात्रवृत्ति देने की योजना है। प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और राशि बच्चों के एकाउंट में ट्रांसफर होने जा रही था। डीएम ने जब जांच कराई तो करीब 1600 बच्चों की छात्रवृत्ति डकारने की तैयारी का भंडाफोड़ हो गया। डीएम ने तुरंत छात्रवृत्ति की रकम एकाउंट में भेजने पर रोक लगा दी और मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए। हाल ही में बच्चों की ड्रेस में गड़बड़ी के खुलासे के बाद चर्चा में आया बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर संदेह के घेरे में है। इसके अलावा गड़बड़ी के सर्वाधिक मामले नगर क्षेत्र के है। सर्व शिक्षा अभियान के एएओ बीबी पांडेय ने बताया कि सभी एबीएसए और नगर शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे प्रमाणित करें कि जो फिडिंग हुई है वह सही है। इधर गुरुवार शाम को जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बुलाकर इस मामले की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
अलीगढ़। छात्रवृत्ति के लिए बदनाम बीएसए विभाग एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। हालांकि इस पर अफसरों की समय रहते गलत फीड़िंग पर नजर पड़ गई और 1600 बच्चों की छात्रवृत्ति बच गई। अन्यथा ड्रेस की तरह छात्रवृत्ति की रकम भी घोटालेबाज डकार जाते। अब इस मामले में अधिकारियों की नजर खंड शिक्षा अधिकारी, बाबू और फिडिंग एजेंसी पर है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि प्रमाणित करें कि जो फिडिंग हुई वह सही है।
जनपद में इस वर्ष बेसिक शिक्षा के करीब 69 हजार 60 बच्चों को छात्रवृत्ति देने की योजना है। प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और राशि बच्चों के एकाउंट में ट्रांसफर होने जा रही था। डीएम ने जब जांच कराई तो करीब 1600 बच्चों की छात्रवृत्ति डकारने की तैयारी का भंडाफोड़ हो गया। डीएम ने तुरंत छात्रवृत्ति की रकम एकाउंट में भेजने पर रोक लगा दी और मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए। हाल ही में बच्चों की ड्रेस में गड़बड़ी के खुलासे के बाद चर्चा में आया बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर संदेह के घेरे में है। इसके अलावा गड़बड़ी के सर्वाधिक मामले नगर क्षेत्र के है। सर्व शिक्षा अभियान के एएओ बीबी पांडेय ने बताया कि सभी एबीएसए और नगर शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे प्रमाणित करें कि जो फिडिंग हुई है वह सही है। इधर गुरुवार शाम को जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बुलाकर इस मामले की प्रगति के बारे में जानकारी ली।