क्राइम डेस्क, अमर उजाला, खैर (अलीगढ़)।
शनिवार की दोपहर पति के साथ फर्नीचर का सामान लेने जा रही युवती से समुदाय विशेष के दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। पति ने विरोध किया तो छेड़छाड़ करने वालों ने मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग वहां पर जुट गए।
देखते ही देखते पथराव होने लगा। इससे अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। छेड़छाड़ के आरोपी दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कस्बे के एक मोहल्ले की निवासी अनुसूचित जाति की महिला अपने पति के साथ शनिवार की दोपहर टैटीगांव रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान पर घरेलू सामान खरीदने जा रहे थे। रास्ते में पैंठ बाजार से निकलते समय समुदाय विशेष के दो युवकों ने महिला पर कमेंट करते हुए छेड़छाड़ की।
आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी युवकों ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए पति-पत्नी से मारपीट की। पीड़ितों की सूचना पर वाल्मीकि समाज के लोग पहुंच गए। वहीं आरोपियों की ओर से समुदाय विशेष के लोग आ गए। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।
पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। उधर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी युवक भाग निकले। आरोपी राजू व बिट्टू निवासी पैंठ मैदान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।