मैनपुरी। थाना कुरावली क्षेत्र में जीटी रोड पर ट्रैक्टर की ट्राली बनाने का काम करने वाले एक व्यक्ति की दुकान से करीब डेढ़ क्विंटल लोहे का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र गांव लालपुर निवासी ब्रजमोहन ने थाना में तहरीर दी। बताया कि वह जीटी रोड पर सीओ ऑफिस के पास एक दुकान में ट्राली बनाने का काम करता है। सोमवार की रात चोरों ने दुकान में रखा करीब डेढ़ क्विंटल लोहे का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार की सुबह वह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि चोरी हुई थी। जानकारी करने पर पता चला कि दो युवक जीटी रोड पर एक कबाड़ी की दुकान पर चोरी का सामान बेच रहे हैं। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। संवाद
ट्रैक्टर से बैटरी हुई चोरी
कुरावली। गांव ज्योली निवासी कौशलेंद्र ने थाना में तहरीर दी है। बताया कि उसके घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की बैटरी सोमवार की रात चोरी हो गई। वहीं गांव निवासी बालकराम के ट्रैक्टर की बैटरी भी चोरी हो गई। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। संवाद