मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मेरापुर में सोमवार की शाम एक युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने के बाद घर में हड़कंप मच गया, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाने के बाद मोर्चरी भिजवाया।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव मेरापुर निवासी चोखे लाल की पुत्री आरती (19) सोमवार की शाम को घर पर थी, सब कुछ सामान्य था, इस बीच वह अपने कमरे में चली गई, कुछ देर बाद जब परिजन कमरे के पास पहुंचे तो देखा कि आरती का शव कमरे में फंदे पर लटक रहा है। यह नजारा देख परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गई, घर में कोहराम मच गया, जानकारी होने के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष आदित्य खोखर ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। शव को फंदे से उतरवाने के बाद मोर्चरी भिजवाया, युवती ने खुदकुशी क्यों कि इसको लेकर कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।