-
कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव भिटौना में परिवार के संग पत्नी को ससुराल लेने आए युवक ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई कर हंगामा करने वाले युवक और उसके दो परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव भिटौना निवासी पूजा पुत्री पप्पू एवं गांव के ही अरुण पुत्र संतोष ने एक वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी। दोनों दिल्ली में रहने लगे थे। पुलिस के मुताबिक शादी के लगभग 3 महीने बाद किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया और पत्नी अपने घर भिटौना चली आई। कई बार बुलाने पर भी वह ससुराल नहीं गई। मंगलवार को अरुण अपने परिजनों के साथ दिल्ली से गांव भिटौना पहुंच गया और पत्नी को साथ ले जाने की जिद पर अड़कर हंगामा करने लगा। सूचना पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने युवक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वर्जन-
दोनों बालिग हैं
- पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद है। इसलिए वह अपने पति के साथ जाने से इंकार कर रही थी। पति और उसके परिजनों द्वारा हंगामा करने की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे। उनके खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। - दिनेश दुबे, कोतवाली प्रभारी।