फिरोजाबाद जनपद में जमीन के विवाद में एका थाना क्षेत्र के गांव उमेदपुर में युवती की पीट-पीटकर हत्या का आरोप युवती के पिता ने अपने छोटे भाई पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शव चारपाई पर पड़ा मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एका थाना क्षेत्र के गांव उमेदपुर निवासी रामवीर का परिवार के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। परिवार के लोग उसे घर में नहीं रहने देते। रामवीर परिवार के साथ खेत में छप्पर डालकर रहता है। रामवीर का कहना है कि बृहस्पतिवार रात को उसका छोटा भाई अपने पुत्रों सहित लाठी-डंडे लेकर खेत पर आ था और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान रामवीर के अलावा उनकी 21 वर्षीय पुत्री शशि को गंभीर रुप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती की मौत के बाद हमलावर फरार हो गए। युवती की मौत की खबर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। सीओ जसराना कमलेश कुमार के साथ एका थानाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सीओ जसराना देवेंद्र कुमार का कहना है घटना की तहरीर नहीं आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। युवती का शव चारपाई पर पड़ा मिला था।
पुलिस मान रही संदिग्ध, शशि के गले पर चोट के हैं निशान
एका थाना पुलिस की माने तो शुक्रवार सुबह मृतका शशि के भाई सुनील ने थाने में आकर बहन शशि की हत्या की सूचना दी थी। तब पुलिस मौके पर पहुंची थी। शशि का शव जहां चारपाई पर पड़ा था। वहीं उसके शरीर पर चोटों के निशान न होकर गले में चोट के निशान थे। इसलिए पुलिस हत्या की बात को संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रा की मौत मामला: गेटमैन-पीआरडी जवान से मिले सुराग, दो साल पुराने प्रकरण में खुलासे के करीब पहुंची एसआईटी
विस्तार
फिरोजाबाद जनपद में जमीन के विवाद में एका थाना क्षेत्र के गांव उमेदपुर में युवती की पीट-पीटकर हत्या का आरोप युवती के पिता ने अपने छोटे भाई पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शव चारपाई पर पड़ा मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एका थाना क्षेत्र के गांव उमेदपुर निवासी रामवीर का परिवार के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। परिवार के लोग उसे घर में नहीं रहने देते। रामवीर परिवार के साथ खेत में छप्पर डालकर रहता है। रामवीर का कहना है कि बृहस्पतिवार रात को उसका छोटा भाई अपने पुत्रों सहित लाठी-डंडे लेकर खेत पर आ था और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान रामवीर के अलावा उनकी 21 वर्षीय पुत्री शशि को गंभीर रुप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती की मौत के बाद हमलावर फरार हो गए। युवती की मौत की खबर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। सीओ जसराना कमलेश कुमार के साथ एका थानाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सीओ जसराना देवेंद्र कुमार का कहना है घटना की तहरीर नहीं आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। युवती का शव चारपाई पर पड़ा मिला था।
पुलिस मान रही संदिग्ध, शशि के गले पर चोट के हैं निशान
एका थाना पुलिस की माने तो शुक्रवार सुबह मृतका शशि के भाई सुनील ने थाने में आकर बहन शशि की हत्या की सूचना दी थी। तब पुलिस मौके पर पहुंची थी। शशि का शव जहां चारपाई पर पड़ा था। वहीं उसके शरीर पर चोटों के निशान न होकर गले में चोट के निशान थे। इसलिए पुलिस हत्या की बात को संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रा की मौत मामला: गेटमैन-पीआरडी जवान से मिले सुराग, दो साल पुराने प्रकरण में खुलासे के करीब पहुंची एसआईटी