भोगांव। पिता की मौत की खबर मिलने के बाद हरदोई का रहने वाला युवक सोमवार की रात भाई के साथ फरीदाबाद से घर आ रहा था, थाना क्षेत्र में रजवाना रोड पर हुए सड़क हादसे में उसकी जान चली गई, हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन बगैर पोस्टमार्टम ही युवक के शव को घर ले गए।
हरदोई के गांव मुर्चा निवासी मुनेंद्र सिंह (25) फरीदाबाद में रह कर प्राइवेट नौकरी कर रहा था, उसके साथ भाई रविंद्र भी रह रहा था, सोमवार को उसके पिता देवपाल सिंह की मौत हो गई। खबर मिलने के बाद मुनेंद्र अपने भाई के साथ बाइक से गांव मुर्चा के लिए रवाना हुआ था, रात करीब नौ बजे बाइक जब थाना क्षेत्र में भोगांव बाईपास रजवाना रोड अचानक बाइक एक पत्थर पर चढ़ने के बाद फिसल गई, हादसे में मुनेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं रविंद्र भी चोटिल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, वहां चिकित्सकों ने मुनेंद्र को मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर मिलते ही गांव मुर्चा से बड़ा भाई सतेंद्र सिंह देर रात जिला अस्पताल पहुंचे, उनके द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया और बगैर पोस्टमार्टम ही भाई का शव लेकर गांव चले गए।
एक साथ हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार
हर पिता की अंतिम इच्छा होती है कि वह बेटे के कंधे पर ही अपनी अंतिम यात्रा करे। सोमवार की रात पिता की मौत की खबर सुन कर मुनेंद्र भी बदहवास सा भाई के साथ घर आ रहा था, लेकिन भोगांव क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। एक ओर घर में पिता का शव रखा हुआ था, वहीं दूसरे ओर बेटे की मौत की खबर से घर में चीख पुकार मच गई। आननफानन परिजन शव को गांव ले गए। मुनेंद्र के बड़े भाई सतेंद्र ने बताया कि अभी पिछले साल ही छोटे भाई की शादी हुई थी, उन्होंने पिता और छोटे भाई का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया है। हादसे के बाद पूरा परिवार बेहद दुखी है।