कुसमरा। मैनपुरी मार्ग पर मंगलवार की देर शाम नगरिया रजबहा के पास ट्रैक्टर ने एक बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।
थाना किशनी की कुसमरा चौकी क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी दुर्गेश गुप्ता (17) दोस्त यश वर्मा के साथ मंगलवार देर शाम बाइक में पेट्रोल डलवाकर वापस घर आ रहा था। बाइक जब नगरिया रजबहा के पास पहुंची, तभी सामने से मिट्टी लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया और घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। सूचना मिलते के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्मार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
खनन की मिट्टी ले जा रहा था ट्रैक्टर
स्थानीय लोगों ने बताया कि पास ही जेसीबी से मिट्टी का खनन हो रहा था। ट्रैक्टर वहीं से मिट्टी लाद कर जा रहा था, उसी उसी की टक्कर से यह हादसा हुआ है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात होते ही मिट्टी का अवैध खनन शुरू हो जाता है।