मैनपुरी। शहर के मोहल्ला छपट्टी के रहने वाले एक मिल मालिक के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधी ने करीब 84 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। जानकारी होने के बाद व्यवसायी ने बैंक जाकर कार्ड ब्लॉक करा दिया। जब कोतवाली में शिकायत देने गए तो वहां तहरीर लेने से मना कर दिया गया। पीड़ित की ओर से अब एसपी को प्रार्थनापत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी राजकुमार गोयल राइस मिल के मालिक हैं। एक नवंबर को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और रिवार्ड मिलने की बात कहते हुए क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ देर बाद ही क्रेडिट कार्ड से 84158 रुपये की खरीदारी कर ली गई।
जब इस बारे में राजकुमार को जानकारी हुई तो उन्होंने बैंक जाकर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार गुड़गांव से फ्रॉड किया गया है। इसके बाद कार्रवाई के लिए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे। लेकिन वहां व्यवसायी की शिकायत लेने से मना कर दिया गया और गुड़गांव जाकर शिकायत करने के लिए कहा गया। इसके बाद व्यवसायी की ओर से एसपी को प्रार्थनापत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है।
मैनपुरी। शहर के मोहल्ला छपट्टी के रहने वाले एक मिल मालिक के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधी ने करीब 84 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। जानकारी होने के बाद व्यवसायी ने बैंक जाकर कार्ड ब्लॉक करा दिया। जब कोतवाली में शिकायत देने गए तो वहां तहरीर लेने से मना कर दिया गया। पीड़ित की ओर से अब एसपी को प्रार्थनापत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी राजकुमार गोयल राइस मिल के मालिक हैं। एक नवंबर को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और रिवार्ड मिलने की बात कहते हुए क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ देर बाद ही क्रेडिट कार्ड से 84158 रुपये की खरीदारी कर ली गई।
जब इस बारे में राजकुमार को जानकारी हुई तो उन्होंने बैंक जाकर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार गुड़गांव से फ्रॉड किया गया है। इसके बाद कार्रवाई के लिए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे। लेकिन वहां व्यवसायी की शिकायत लेने से मना कर दिया गया और गुड़गांव जाकर शिकायत करने के लिए कहा गया। इसके बाद व्यवसायी की ओर से एसपी को प्रार्थनापत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है।