कासगंज। नगर की आवास विकास कालोनी में चोरों ने शुक्रवार की रात्रि दो मकानों में चोरी कर ली। परिजन सोते रहे और चोरों ने मकानों में रखी हजारों रुपयों की नकदी और लाखों के आभूषण चोर चोरी कर ले गए।
फतेहपुर कलां के ग्राम प्रधान संजय पुत्र राम गोपाल आवास विकास कालोनी के सेक्टर एक में रहते हैं। शुक्रवार को उनके बालक का जन्म दिन था, रिश्तेदार भी आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद थके हारे सभी लोग गहरी नींद में सो गए। रात्रि में चोर ऊपर का गेट खेलकर मकान में प्रवेश कर गए। उन्होंने अलमारी तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। सुबह जब परिजन जगे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। संजय ने बताया कि चोर 38 हजार रुपये की नकदी, चार अंगूठी, एक जंजीर, दो जोड़ी कानों के कुंडल आदि चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि 21 जून को उनकी भतीजी वंदना की शादी है, जिसमें देने के लिए उन्होंने यह आभूषण तैयार कराए थे।
वहीं कालोनी निवासी पप्पू पुत्र राजकुमार के मकान में भी चोरों ने चोरी की। उनके यहां से एक जोड़ी पायल एवं एक हजार रुपये की नकदी चोर चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
इलेक्ट्रानिक की दुकान के ताले तोड़ हजारों की चोरी
पटियाली। नगर के डाकखाने बाली गली स्थित पुनीत इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर हजारों के सामान चोरी कर लिया। मोहल्ला मिश्राना निवासी रामवीर पुत्र लालाराम की पुनीत इलेक्ट्रानिक के नाम से दुकान है। वह रात्रि को दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो इसकी जानकारी रामवीर को दी। वह दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने शटर को ऊपर उठाया तो दुकान से सामान चोरी हो चुका था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रामवीर ने बताया कि चोर दुकान की गुल्लक में रखे 4000 रुपये की नकदी एवं दो 32 इंच की एलईडी टीवी एवं दो 40 इंच की एलईडी टीवी चोरी कर ले गए हैं। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
कासगंज। नगर की आवास विकास कालोनी में चोरों ने शुक्रवार की रात्रि दो मकानों में चोरी कर ली। परिजन सोते रहे और चोरों ने मकानों में रखी हजारों रुपयों की नकदी और लाखों के आभूषण चोर चोरी कर ले गए।
फतेहपुर कलां के ग्राम प्रधान संजय पुत्र राम गोपाल आवास विकास कालोनी के सेक्टर एक में रहते हैं। शुक्रवार को उनके बालक का जन्म दिन था, रिश्तेदार भी आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद थके हारे सभी लोग गहरी नींद में सो गए। रात्रि में चोर ऊपर का गेट खेलकर मकान में प्रवेश कर गए। उन्होंने अलमारी तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। सुबह जब परिजन जगे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। संजय ने बताया कि चोर 38 हजार रुपये की नकदी, चार अंगूठी, एक जंजीर, दो जोड़ी कानों के कुंडल आदि चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि 21 जून को उनकी भतीजी वंदना की शादी है, जिसमें देने के लिए उन्होंने यह आभूषण तैयार कराए थे।
वहीं कालोनी निवासी पप्पू पुत्र राजकुमार के मकान में भी चोरों ने चोरी की। उनके यहां से एक जोड़ी पायल एवं एक हजार रुपये की नकदी चोर चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
इलेक्ट्रानिक की दुकान के ताले तोड़ हजारों की चोरी
पटियाली। नगर के डाकखाने बाली गली स्थित पुनीत इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरों ने ताले तोड़कर हजारों के सामान चोरी कर लिया। मोहल्ला मिश्राना निवासी रामवीर पुत्र लालाराम की पुनीत इलेक्ट्रानिक के नाम से दुकान है। वह रात्रि को दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो इसकी जानकारी रामवीर को दी। वह दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने शटर को ऊपर उठाया तो दुकान से सामान चोरी हो चुका था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रामवीर ने बताया कि चोर दुकान की गुल्लक में रखे 4000 रुपये की नकदी एवं दो 32 इंच की एलईडी टीवी एवं दो 40 इंच की एलईडी टीवी चोरी कर ले गए हैं। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।