मनाली से रोहतांग के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा सोमवार से शुरू हो गई है। एचआरटीसी कुल्लू ने रोहतांग दर्रे के लिए चार इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया। सैलानी अब बिना किसी परमिट के इलेक्ट्रिक बसों से रोहतांग का सैर सपाटा कर सकेंगे।
सोमवार को रोहतांग को चार बसों को भेजा गया जो पूरी तरह से पैक रहीं। मंगलवार को नियमानुसार रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद रहेगा। बुधवार से रोहतांग को पांच इलेक्ट्रिक बसें रोजाना भेजी जाएंगी। निगम ने इलेक्ट्रिक बस का किराया 600 रुपये प्रति सीट निर्धारित किया है।
सोमवार को पहली बस सुबह छह बजे मनाली से रोहतांग को रवाना हुई। दूसरी बस साढ़े छह बजे, तीसरी बस को सात बजे और चौथी बस को साढ़े सात बजे रोहतांग के लिए रवाना किया गया। रोहतांग पहुंचने पर बसें दो घंटे तक रुकेंगी और इसके बाद इन्हीं सवारियों को वापस मनाली लाएंगी।