दिव्य ज्योति युवा मंडल धलाया ने रविवार को धलाया स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी महत्व विषय पर स्पर्धाओं का आयोजन किया। इसमें कक्षा वार हिंदी सुलेख और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
चौथी कक्षा में रुचि ने पहला, शिवांश ने दूसरा, पांचवीं कक्षा में यमन, मुस्कान और छठी में सोनिया ने पहला और डिंपल और दामिनी ने दूसरा, सातवीं में विनय ने पहला और आठवीं कक्षा में भावना ने पहला तथा मनीष ने दूसरा स्थान पाया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए कॉपी और पेंसिल पुरस्कार के रूप में भेंट की।
युवा मंडल के अध्यक्ष मनोहर शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मंडल के सचिव हरीश शर्मा नरेश खेमराज शर्मा के साथ ही चंद्र मोहन हेमेंद्र लाल, सुनील, लायक राम, यशवंत चेतराम भूपेंद्र सोहन, रविंद्र, राजीव, मनोज और मुकेश तथा पवन ने सहयोग किया
प्रशिक्षुओं ने किया हाटकोटी का भ्रमण
रामपुर बुशहर। बुशहर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों ने अपने दौरे के दौरान हाटकोटी माता और गिरी गंगा का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने हाटकोटी माता के मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के इतिहास और वास्तु कला के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद दल खड़ापत्थर की ट्रैकिंग कर गिरी गंगा पहुंचा।
दिव्य ज्योति युवा मंडल धलाया ने रविवार को धलाया स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी महत्व विषय पर स्पर्धाओं का आयोजन किया। इसमें कक्षा वार हिंदी सुलेख और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
चौथी कक्षा में रुचि ने पहला, शिवांश ने दूसरा, पांचवीं कक्षा में यमन, मुस्कान और छठी में सोनिया ने पहला और डिंपल और दामिनी ने दूसरा, सातवीं में विनय ने पहला और आठवीं कक्षा में भावना ने पहला तथा मनीष ने दूसरा स्थान पाया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए कॉपी और पेंसिल पुरस्कार के रूप में भेंट की।
युवा मंडल के अध्यक्ष मनोहर शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मंडल के सचिव हरीश शर्मा नरेश खेमराज शर्मा के साथ ही चंद्र मोहन हेमेंद्र लाल, सुनील, लायक राम, यशवंत चेतराम भूपेंद्र सोहन, रविंद्र, राजीव, मनोज और मुकेश तथा पवन ने सहयोग किया
प्रशिक्षुओं ने किया हाटकोटी का भ्रमण
रामपुर बुशहर। बुशहर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों ने अपने दौरे के दौरान हाटकोटी माता और गिरी गंगा का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने हाटकोटी माता के मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के इतिहास और वास्तु कला के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद दल खड़ापत्थर की ट्रैकिंग कर गिरी गंगा पहुंचा।