नकोदर से कपूरथला के लिए आ रही पीआरटीसी बस की सुनड़ां पुल के पास सड़क पर जा रहे निहंगों के घोड़े को साइड लग गई। गुस्से में निहंग सिंहों ने किरपाणों व बरछों से बस पर हमला कर बस में तोड़ फोड़ कर दी। ड्राइवर ने बस को भगाकर अपनी जान बचाई। कालासंघिया पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
निहंग सिंहों के बस पर किरपाणों से हमला करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। पीआरटीसी के जीएम प्रवीन कुमार ने कहा कि उनके विभाग का ड्राइवर निर्मल सिंह बस लेकर नकोदर से कपूरथला आ रहा था। रास्ते में निहंगों ने अचानक बस को रोक लिया। उनका आरोप था कि घोड़े को बस की साइड लगी है, जिससे वह गुस्से में भड़क उठे। ड्राइवर को कृपाण से मारने की कोशिश की। बस के शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई।
पीआरटीसी के ड्राइवर निर्मल सिंह निवासी मलसियां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पीआरटीसी में बस ड्राइवर है। वह हर दिन की तरह नकोदर से कपूरथला को सुबह 7.50 बजे बस लेकर आ रहा था। रास्ते में सुनड़ां पुल के पास निहंग सिंह घोड़ों पर जा रहे थे। अचानक निहंग सिंहों ने बस को आगे से घेर लिया। घोड़े लेकर आगे हो गए। इस दौरान उनको बस रोकनी पड़ी। जैसे ही बस रुकी तो निहंग सिंह कृपाणों से बस पर हमला करने लगे। कारण पूछा तो कहने लगा कि बस ने घोड़े को साइड मारी है। मैंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, पर उन्होंने एक नहीं सुनी। थाना सदर में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।