भट्ठा मजदूर यूनियन ने रैली की
गुरदासपुर। इफ्टू से संबंधित भट्ठा मजदूर यूनियन ने मजदूरों उचित रेट दिलवाने के लिए रैली की। यूनियन के प्रादेशिक कमेटी सदस्य प्रेम मसीह सोना, जिला सचिव फूल चंद व जिलाध्यक्ष बचन सिंह बोपाराय ने कहा कि पिछले दो तीन सीजनों से मजदूरी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। भट्ठा मालिक मजदूरों का शोषण कर रहे है और जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर देख रहा है। इफ्टू के जिला वित्त सचिव स्वर्ण भोल व माना मसीह ने श्रम विभाग ने भट्ठा मालिकों व मजदूर नेताओं को 11 अप्रैल को मीटिंग तय की थी। मीटिंग में भट्ठा मालिक नहीं पहुंचे। विभाग ने 18 अप्रैल को दुबारा मीटिंग बुलाई है। नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि भट्ठा मालिकों ने मांगों को स्वीकार करने में आनाकानी की तो यूनियन हड़ताल के लिए मजबूर होगी।