प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देव दीपावली के मौके पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। आज शाम घाटों से लेकर सड़कों-चौराहों तक में काशी की धर्म, कला की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों लोक कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन भी किए जाएंगे। देव दीपावली पर काशी में मिनी इंडिया का अनूठा दृश्य भी दिखाई देगा। देखें अगली स्लाइड्स...।
कोरोना काल में नौ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में 20 घाटों पर अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे। इसमें नृत्य संगीत के अलावा रामायण और कृष्ण लीलाओं का भी मंचन होगा।
इसके अलावा शहर में भी जगह-जगह सांस्कृतिक आयोजन होंगे। पीएम मोदी के सड़क मार्ग पर प्रत्येक घर में दीप जलाकर और पुष्प वर्षा से स्वागत की तैयारी है।
ढोल-नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ होगा भव्य स्वागत
भाजपा ने काशी के सांसद व पीएम नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर को वाराणसी आगमन पर उनके भव्य स्वागत की योजना बनाई है। गुलाब बाग कार्यालय में प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा की अध्यक्षता में स्वागत की कार्ययोजना बनाई गई।
पीएम मोदी के तय यात्रा मार्ग पर हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे एवं फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करेंगे। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि राजघाट पर चार स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। काशी स्टेशन, भदऊ चुंगी मैदान, आदमपुर जोन कार्यालय एवं रेलवे कॉलोनी तय की गई है।