बनारस के श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के बुलानाला परिसर में सोमवार को अलग ही नजारा दिखा। यहां की छात्राओं ने बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी की यादों को ताजा कर दिया। मौका था बीकॉम के फाइनल ईयर छात्राओं की फेयरवेल पार्टी का। बीकॉम की फर्स्ट और सेकंड ईयर की छात्राओं ने अपनी सीनियर्स को अनूठे ढंग से विदाई दी। आगे की स्लाइड्स में देखें...