दीपावली पर पूजन के बाद सोमवार को मेरठ लौट रहे सेवानिवृत्त सूबेदार कृष्णपाल, पत्नी मीनू और बेटे अंशुल टक्कर लगते ही ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गए। तेज रफ्तार ट्रक तीनों के शरीर को हाईवे पर 50 मीटर तक घसीटता ले गया। चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया और तीनों के शव चिथड़ों में बदल गए। हादसे में कृष्णपाल का परिवार ही खत्म हो गया। पैतृक गांव धनौरा में मातम छा गया।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सोमवार को जैसे ही वह एनएच-58 हाईवे पर संस्कृति रिसोर्ट के सामने पहुंचे तो एक तेज रफ्तारट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तीनों ट्रक के टायर के नीचे घिसटते चले गए और दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे को देखने वालों की भी रूह कांप गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। कृष्णपाल की जेब में मिले मोबाइल में अंतिम कॉल वाले नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो शिनाख्त हुई। कृष्णपाल ने हेलमेट भी लगा रखा था पर हादसा इतना वीभत्स था कि तीनों के शरीर चिथड़े हो गए।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सोमवार को जैसे ही वह एनएच-58 हाईवे पर संस्कृति रिसोर्ट के सामने पहुंचे तो एक तेज रफ्तारट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तीनों ट्रक के टायर के नीचे घिसटते चले गए और दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे को देखने वालों की भी रूह कांप गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। कृष्णपाल की जेब में मिले मोबाइल में अंतिम कॉल वाले नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो शिनाख्त हुई। कृष्णपाल ने हेलमेट भी लगा रखा था पर हादसा इतना वीभत्स था कि तीनों के शरीर चिथड़े हो गए।