पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी का बैंक खाता और दोनों बेटे इमरान, फिरोज के खाते सीज कर दिए हैं। विवेचक ने फैक्टरी से बरामद मीट से संबंधित जानकारी के लिए फैक्टरी पर चार दिन पहले नोटिस चस्पा किया था। जिसका जवाब न देने पर बैंक के खातों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
विवेचक किठौर इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा के मुताबिक याकूब की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग हो रही थी। मीट कौन-कौन से पशुओं का है और यह पशु कहां से खरीदे थे। पशुओं का एंटीमार्टम, पोस्टमार्टम, फिटनेस सर्टिफिकेट और सैनेटाजर कराने की रिपोर्ट पुलिस को दें।
इस संबंध में याकूब की फैक्टरी पर चार दिन पहले विवेचक ने नोटिस चस्पा किया था। याकूब और उसका परिवार फरार चल रहा है। नोटिस का जवाब न मिलने पर विवेचक ने मंगलवार को याकूब की फैक्टरी पर दूसरा नोटिस चस्पा किया है। जिसमें याकूब की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी का बैंक खाता और उनके बेटे इमरान, फिरोज का बैंक खाता सीज करने की जानकारी नोटिस के माध्यम से दी।
बुधवार को तीनों के खाते पुलिस ने सीज करा दिए हैं। विवेचक ने बताया कि मुकदमे में नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनके ऊपर की जा रही कार्रवाई की जानकारी उनके घर या फैक्टरी पर नोटिस चस्पा करके दी जाती है।
याकूब की बंद फैक्टरी में पुलिस पिकेट की मौजूदगी में चोरी, दो दबोचे
याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड पर बंद पड़ी मीट फैक्टरी से सामान चोरी हो रहा था। जबकि फैक्टरी पर पुलिस पिकेट मौजूद रहती है। मंगलवार रात में फैक्टरी से सामान चोरी करने के बाद थ्री व्हीलर से ले जाते हुए दो आरोपी रेहान निवासी लोहियानगर, शिब्बू निवासी कांशीराम कॉलोनी को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से 30 किलो लोहा और विद्युत मोटर बरामद हुआ है।
हापुड रोड पर गांव अल्लीपुर में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी है। फैक्टरी के संचालन से संबंधित कोई अनुमति ना होने के कारण 2019 में उसे सील कर दिया गया था। लेकिन 15 दिन पहले फैक्टरी अवैध रूप से संचालित होती मिली। जहां भारी मात्रा में मीट भी बरामद हुआ था। जिसमें पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर फैक्टरी को दोबारा सील कर दिया गया है। फैक्टरी में 24 घंटे पुलिस पिकेट की सुरक्षा है।