मेरठ शहर को स्वर्ण नगरी बनाने के संकल्प के साथ मेरठ ज्वेलरी शो के तृतीय संस्करण का शुभारंभ रविवार से हो गया है। इसमें मेरठ के ज्वेलरी निर्माता और थोक विक्रेता अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही रैपिड रेल, हाईवे और जी 20 समिट के चित्रों की प्रदर्शनी भी इस आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करेगी।
वर्ष 2023 के आगाज के साथ ही मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के मेरठ ज्वेलरी शो का तृतीय संस्करण आज से शुरू होकर दस जनवरी तक बाईपास स्थित बिग बाइट रिजॉर्ट में हो रहा है। ज्वेलरी शो में केवल रजिस्ट्रेशन और पास के जरिये कड़े सुरक्षा इंतजामों से गुजरने के बाद प्रवेश मिलेगा। इसमें समस्त भारत से सराफा व्यापारी एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित अतिथि एवं व्यापारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी ही प्रवेश पा सकेंगे।
बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 में मेरठ में ज्वेलरी पार्क/ फैक्टरी फ्लेटेड कॉम्प्लेक्स की स्थापना का संकल्प भी मेरठ के सराफा व्यापारियों ने लिया है और इसके लिए नई सड़क, शास्त्री नगर स्थित नगर निगम की24,000 वर्ग मीटर जगह देने के लिए शासन एवं प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन, मेरठ में कार्यरत लगभग 30000 कारीगर, लगभग 2000 ज्वेलर्स, लगभग 2000 सप्लायर्स एवं सराफा शोरूम पर कार्यरत लगभग 3000 स्टाफ के हितों के संरक्षण एवं मेरठ के सराफा कारोबार को आगे ले जाने के लिए कृत संकल्प है।
वर्ष 2023 के आगाज के साथ ही मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के मेरठ ज्वेलरी शो का तृतीय संस्करण आज से शुरू होकर दस जनवरी तक बाईपास स्थित बिग बाइट रिजॉर्ट में हो रहा है। ज्वेलरी शो में केवल रजिस्ट्रेशन और पास के जरिये कड़े सुरक्षा इंतजामों से गुजरने के बाद प्रवेश मिलेगा। इसमें समस्त भारत से सराफा व्यापारी एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित अतिथि एवं व्यापारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी ही प्रवेश पा सकेंगे।
बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 में मेरठ में ज्वेलरी पार्क/ फैक्टरी फ्लेटेड कॉम्प्लेक्स की स्थापना का संकल्प भी मेरठ के सराफा व्यापारियों ने लिया है और इसके लिए नई सड़क, शास्त्री नगर स्थित नगर निगम की24,000 वर्ग मीटर जगह देने के लिए शासन एवं प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन, मेरठ में कार्यरत लगभग 30000 कारीगर, लगभग 2000 ज्वेलर्स, लगभग 2000 सप्लायर्स एवं सराफा शोरूम पर कार्यरत लगभग 3000 स्टाफ के हितों के संरक्षण एवं मेरठ के सराफा कारोबार को आगे ले जाने के लिए कृत संकल्प है।