महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूल मालाओं से सजाया गया है। सहारनपुर जिले और महानगर के शिवालयों में भोले बाबा के जयकारे गूंजेंगे। इसके साथ ही विशेष अनुष्ठान तैयारियां पूरी की गई हैं। अगली स्लाइडों में देखिए तस्वीरें-
महानगर में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, श्री पाठेश्वर महादेव मंदिर, श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, तहसील श्री शिव मंदिर, श्री बालाजी धाम, श्री साईंधाम, श्री हरि मंदिर, श्री नारायणपुरी मंदिर, श्री विश्रामपुरी काल भैरव मंदिर में महाशिवरात्रि पर सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
बता दें कि तहसील शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया जाएगा। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिरों में चार पहर की पूजा-अर्चना करने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, कैमरों से होगी निगरानी
महानगर में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इसको लेकर पुलिस- प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर दिया गया है। इसके साथ ही शहर के चारों शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए खुफिया विभाग की टीमों और संबंधित थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बल को तैनात करने के निर्देश एसएसपी दिनेश कुमार ने दिए हैं।
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी। एसएसपी ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर पूरे जनपद में चौकसी बरती जा रही है।