मेरठ में मंगलवार रात 10:20 बजे अचानक से धरती हिलने लगी। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद दहशत के चलते लोग घरों से दौड़कर बाहर निकल गए। उधर, भूकंप की वजह से सदर तहसील स्थित कॉलोनी में एक मकान का छज्जा टूट कर गिर गया।
वहीं मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग फ्लैट छोड़कर नीचे मैदान में जमा हो गए। दहशत के इन पलों में लोग भागो-भागो, बाहर निकलो...चिल्लाते हुए बचाव के लिए स्थान तलाशने लगे। अधिकतर लोगों ने कहा कि पिछले कई साल से इतनी तेज झटके कभी महसूस नहीं हुए।
वहीं मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग फ्लैट छोड़कर नीचे मैदान में जमा हो गए। दहशत के इन पलों में लोग भागो-भागो, बाहर निकलो...चिल्लाते हुए बचाव के लिए स्थान तलाशने लगे। अधिकतर लोगों ने कहा कि पिछले कई साल से इतनी तेज झटके कभी महसूस नहीं हुए।