औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने जेवर भरा थैला लूटकर सराफ की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने अस्पताल में इलाज में देरी का आरोप लगाकर हंगामा किया।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बरौआ निवासी तेज सिंह कुशवाहा (48) की फफूंद रोड पर सराफा की दुकान है। शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से अपने पुत्र अभय के साथ घर जा रहे थे।
रास्ते में बाइक सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोककर जेवर से भरा थैला मांगा। मना करने पर गोली मार दी और थैला लूटकर भाग गए। सराफ के पुत्र अभय के मुताबिक लुटेरों ने पिता को गोली मारने के बाद उनको भी दौड़ाया।
गोली लगने की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सराफ को 50 शय्या जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तेजसिंह को मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन सराफ को मृत मानने को तैयार नहीं हुए और शव को लेकर एक प्राइवेट एंबुलेंस से कानपुर चले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अपर्णा गौतम, एएसपी शिष्य पाल, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव आदि जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी ने बाइक सवार लुटेरों की धरपकड़ को टीमें लगा दी हैं।