कानपुर में बिधून की गंगापुर कॉलोनी में रक्षाबंधन के दिन हुई लोडर चालक की हत्या एकाएक उपजे गुस्से का नतीजा नहीं है। बहन के साथ अक्सर मारपीट करने की वजह से युवक अंदर ही अंदर जीजा के प्रति खुन्नस रखने लगा था। आरोपी के अंदर लंबे समय से जीजा के खिलाफ पनप रहे गुस्से और नफरत का ज्वार उस समय फट गया, जब उसने अपनी बहन के शरीर पर चोटों के निशान देखे। उसकी नफरत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने जीजा की छाती पर गैंती से एक-दो नहीं दर्जनभर वार किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत होने के बाद भी वार किए गए। रक्षाबंधन के चलते लोडर चालक भानु बाजपेई (43) अपनी पत्नी संध्या व दोनों बच्चों को रविवार सुबह गंगापुर कालोनी स्थित ससुराल छोड़ गया था। आरोप है कि इस बीच उसके साले अनुज मिश्रा ने अपनी बहन संध्या के शरीर पर चोटों के निशान देख लिए।
शाम को जब भानु परिवार को लेने पहुंचा तो तैश में आकर अनुज ने गैंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें भानु के बाएं तरफ छाती में नौ, बीच में एक, दाएं तरफ तीन गहरे घाव मिले। दाहिने हाथ की तीन अंगुलियां भी कटी थीं। सिर पर एक दर्जन जख्मों की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के मुताबिक सिर की हड्डी टूटने से वह कोमा में चला गया। अधिक खून बहने से मौत हो गई।
पत्नी, ससुर, साली समेत पांच पर रिपोर्ट
भानु के पिता ने मामले में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसमें मुख्य आरोपी अनुज मिश्रा के अलावा भानु के ससुर राम बाबू मिश्रा, पत्नी संध्या, बड़े साले जीतू, साली रानी का नाम भी शामिल है। आरोप है कि इन सभी ने साजिश रचकर भानु को मौत के घाट उतारा। इसलिए पुलिस ने हत्या और गिरोहबंदी कर वारदात को अंजाम देने की धारा भी लगाई है। सभी आरोपी हिरासत में हैं।
दो दिन पहले दी थी धमकी
भानु के चाचा अशोक ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी जीतू उनके घर आया था। भानु को गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी भानु से आए दिन पैसे भी वसूलते थे।
एक दिन पहले पति-पत्नी का हुआ था विवाद
एफआईआर के मुताबिक किसी बात को लेकर भानु का पत्नी संध्या से विवाद हुआ था। मारपीट भी हुई थी। पुलिस की जांच के मुताबिक बहन से मारपीट करने की वजह से ही उसने जीजा की हत्या की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भानू उसकी बहन के साथ बहुत समय से मारपीट करता आ रहा है। इस बार जब शरीर पर मारपीट के निशान देखे तो तैश में आकर हत्या कर दी।