अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच भारत ने जीता। फिरोजाबाद की बेटी सोनम यादव भी इसका हिस्सा रहीं। ट्राफी मिलने के बाद रात करीब दस बजे सोनम ने वीडियो कॉल पर परिवारीजन से बात की। सबसे पहले मां से बात करते हुए रोने लगी। बोली मां मेरा सपना पूरा हुआ है। इसके बाद भाई व पिता से बात की। सोनम के रोते देख सभी लोग भावुक हो गए। इसके बाद आंसू पोंछेते हुए कहा कि मां मैं तो पार्टी करने जा रहीं हूं।
बताते चलें कि सुहागनगरी फिरोजाबाद की बेटी सोनम ने अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में अपना जलवा दिखाया। वह आलराउंडर प्लेयर के रूप में टीम में खेलीं। सोनम बाएं हाथ की स्पिन बॉलर हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। उन्हें टीवी में देखकर गांव व क्षेत्र के लोगों में काफी उल्लास रहा।
सोनम जिले के राजा के ताल गांव में की रहने वाली हैं। वह साउथ अफ्रीका में हुए इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में खेलीं। पिता ने बताया कि फाइनल मैच देखने के लिए घर के बाहर एक बड़ा टीवी लगाया गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा रही। स्क्रीन पर सोनम को देखकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी छा गई।
बताते चलें कि सुहागनगरी फिरोजाबाद की बेटी सोनम ने अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में अपना जलवा दिखाया। वह आलराउंडर प्लेयर के रूप में टीम में खेलीं। सोनम बाएं हाथ की स्पिन बॉलर हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। उन्हें टीवी में देखकर गांव व क्षेत्र के लोगों में काफी उल्लास रहा।
सोनम जिले के राजा के ताल गांव में की रहने वाली हैं। वह साउथ अफ्रीका में हुए इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में खेलीं। पिता ने बताया कि फाइनल मैच देखने के लिए घर के बाहर एक बड़ा टीवी लगाया गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा रही। स्क्रीन पर सोनम को देखकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी छा गई।