लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

तस्वीरें: धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार... छात्रा की हत्या मामले में मिले अहम सुराग, जल्द खुलेगा खौफनाक राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Tue, 28 Sep 2021 06:33 PM IST
Bijnor Murder Case: Police has get many evidence in girl student murder case
1 of 5
बिजनौर में बढ़ापुर क्षेत्र के कोपा गांव में हुई छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई हैं। जल्द ही पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। 

छात्रा पर किए ताबड़तोड़ वार
गांव कोपा में बारहवीं की छात्रा की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या की गई। उसके शरीर पर करीब सात जगह वार किए गए और उसका पेट चीर दिया गया। पुलिस को हत्याकांड में अहम सुराग हाथ लगे हैं। किसी करीबी पर ही हत्या किए जाने का शक है।

मरने वाली छात्रा प्रियंका (20 वर्ष) पुत्री स्व. हरस्वरूप बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कोपा की रहने वाली थी। वह शनिवार रात में दो बजे घर से लापता हो गई थी। रातभर तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली थी। वहीं रविवार दोपहर करीब 11 बजे उसका शव घर से 20 मीटर दूर ही गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
Bijnor Murder Case: Police has get many evidence in girl student murder case
2 of 5
विज्ञापन
बताया गया कि वारदात के दौरान युवती के मुंह में दुपट्टा ठूस दिया गया था, जिससे उसकी चीख न निकले। घटना की जानकारी लगने पर एएसपी देहात रामअर्ज, सीओ नगीना सुमित शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। शव के पास मिले मोबइल फोन और परिवार वालों के विरोधाभासी बयानों की समीक्षा व साक्ष्य संकलन कर जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। परिजनों की तहरीर पर मामले की अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
Bijnor Murder Case: Police has get many evidence in girl student murder case
3 of 5
पालतू कुत्ते ने परिवार को दिए थे संकेत
छात्रा की बेरहमी से धारदार हथियार से गोदकर हत्या के दौरान पालतू कुत्ते ने वफादारी का फर्ज निभाया लेकिन, अफसोस युवती को बचाया नहीं जा सका। छात्रा को घर से उठाकर ले जाने के बाद से ही कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया था। जोकि बार-बार गन्ने के खेत की तरफ भी जाता रहा। यह बात युवती के चाचा ने कही।
Bijnor Murder Case: Police has get many evidence in girl student murder case
4 of 5
विज्ञापन
शीशराम ने बताया कि रात में करीब 2:30 बजे उनका कुत्ता अचानक भौंकने लगा। वह गन्ने के खेत की तरफ मुंह कर भौंक रहा था। वह कई बार भौंकता हुआ खेत में भी गया और लौट आया। फिर छत पर चढ़कर भौंकने लगा। करीब बीस मिनट तक कुत्ता भौंकता रहा तो उनकी नींद टूटी और पशुओं के खुल जाने की आशंका हुई। इधर-उधर देखने पर कुछ नहीं दिखाई दिया तो बच्चों को देखा। अपने बिस्तर पर प्रियंका नहीं थी। तड़के पांच बजे तक प्रियंका को खोजा गया लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल सका। 

वहीं सुबह 11 बजे प्रियंका की मां दयावती गन्ने के खेत की तरफ गई तो उसका खून से लहूलुहान शव पड़ा मिला। दुपट्टा उसके मुंह पर पड़ा हुआ था। वह क्षेत्र के ही एक इंटर कॉलेज में बारहवीं की छात्रा थी। बढ़ापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bijnor Murder Case: Police has get many evidence in girl student murder case
5 of 5
विज्ञापन
पांच बहन-भाइयों में चौथे नंबर की थी प्रियंका
वर्ष 2013 में प्रियंका के सिर से पिता का साया उठ गया था। मां अपने देवर के साथ रहने लगी। पांच भाई बहनों में चौथे नंबर की प्रियंका शनिवार की रात दो बजे कैसे गन्ने के खेत में पहुंच गई, यह सवाल बना हुआ है। प्रियंका के बिस्तर पर नहीं होने की जानकारी लगने के बीस मिनट बाद तक उसके शौचालय में होने का अनुमान लगाया जाता रहा। बाद में ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिली। दोपहर को उसकी लाश मिली। पुलिस इस मामले में किसी करीबी का हाथ होना बता रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed