विज्ञापन

हाईप्रोफाइल केस: राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के हत्यारों पर लगेगा एनएसए-गैंगेस्टर, दरिंदों ने की थी हदें पार, टूट गई थीं बिटिया की सांसें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Mon, 13 Sep 2021 06:33 PM IST
Bijnor Murder Case: NSA and gangster will be charged on the accused in the murder of national female player
1 of 7
बिजनौर में खो-खो की राष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या का मामला हाईप्रोफाइल केस बन गया है। जहां इसमें कई टीम मिलकर जांच कर रही हैं तो वहीं डीआईजी शलभ माथुर केस के हर पहलु पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

डीआईजी ने कहा कि इस केस को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हत्यारे पर सख्त कार्रवाई होगी। यदि एक हत्यारा निकलता है तो उस पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। यदि हत्यारों की संख्या ज्यादा होती है तो एनएसए के साथ-साथ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। हमारी कई टीम जांच में लगी हैं और अच्छा काम कर रही हैं। हमारे हाथ कुछ सुराग लगे हैं, शीघ्र ही केस खोला जाएगा।

सिविल पुलिस का क्षेत्र है घटनास्थल
खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की हत्या के मामले में सीमा विवाद ने पुलिस की जमकर किरकिरी कराई थी। जब शाम तक मामला नहीं सुलझा और पीड़ित एफआईआर दर्ज कराने को चक्कर काटते रहे थे तो जीआरपी एसपी के निर्देश पर नजीबाबाद जीआरपी थाने में धारा 302, 376 और 201 में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो जांच के लिए सिविल पुलिस की कई टीम गठित की गई। जीआरपी सूत्रों की मानें तो एरिया को लेकर जांच पड़ताल की गई और इससे तय हुआ कि घटनास्थल सिविल पुलिस के अंतर्गत ही आता है।
Bijnor Murder Case: NSA and gangster will be charged on the accused in the murder of national female player
2 of 7
विज्ञापन
ये थी वारदात
जैसे-जैसे खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी की हत्या की जांच आगे बढ़ रही है, नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। वारदात के वक्त वह किसी परिचित से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान किसी के दबोचने पर वह चिल्लाई, अंकल मुझे छोड़ दो... मैं मर जाऊंगी... परिचित ने किसी अनहोनी की आशंका पर रिकार्डिंग शुरू कर दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद फोन गिर गया लेकिन रिकार्डिंग चालू रही, उसमें बिटिया के हत्यारोपियों से किए जा रहे संघर्ष के दौरान कही जा रही बातें रिकॉर्ड हुई है।
विज्ञापन
Bijnor Murder Case: NSA and gangster will be charged on the accused in the murder of national female player
3 of 7
अंकल शब्द ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हत्यारा परिचित है या अधेड़ उम्र। घटना के खुलासे में पुलिस के लिए यह रिकार्डिंग काफी अहम साबित हो सकती है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मोबाइल में रिकॉर्ड कॉल की एक ऑडियो जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास रखे स्लीपर के ढेर के बीच राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी की हत्या कर दी गई थी। वहीं बीते रविवार को दिनभर कोतवाली शहर पुलिस, एसओजी, स्पेशल सेल, सर्विलांस टीम सर्वोदय कॉलोनी के चक्कर काट रही थी।
Bijnor Murder Case: NSA and gangster will be charged on the accused in the murder of national female player
4 of 7
विज्ञापन
उधर, जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच चल रही है। अब तक सामने आया है कि खिलाड़ी जब फोन पर बात कर रही थी। दूसरी ओर कॉल पर मौजूद युवक से पूछताछ में सामने आया है कि खिलाड़ी ने सबसे पहले अंकल छोड़ो मुझे, मैं मर जाऊंगी शब्दों का इस्तेमाल करीब तीन से चार बार किया। युवक को मामला गड़बड़ लगा तो उसने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। करीब पौने दो मिनट की इस ऑडियों में बिटिया ने हत्यारे से खुद को छुड़ाने की भरपूर कोशिश भी की और गुहार भी लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bijnor Murder Case: NSA and gangster will be charged on the accused in the murder of national female player
5 of 7
विज्ञापन
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऑडियो में जब बिटिया खुद के मर जाने की बात कह रही है तो हत्यारा उसका गला दुपट्टे से घोंट रहा था। परिजनों को बिटिया के शव के गले में दुपट्टा लिपटा मिला था। ऑडियो में आवाज धीमी है, इससे लग रहा है कि मोबाइल दूर कहीं गिरा हुआ था और कॉल चल रही थी। ऑडियो के बीच में कुछ गाली-गलौज भी है। पुलिस ऑडियो में किसी नाम के होने का जिक्र तो नहीं कर रही, लेकिन ऑडियो से पहले बिटिया ने किसे अंकल कहा, उस शख्स को ढूंढ रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें