आने वाले दिनों में ताजमहल का दीदार और महंगा होने वाला है। आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजमहल समेत स्मारकों के पथकर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को हुई एडीए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि भारतीय पर्यटकों के लिए ताज पर 30 रुपये, विदेशियों के लिए 100 रुपये पथकर में बढ़ाए जाएं। इसके अलावा एएसआई की तरह ताज के मुख्य गुंबद पर प्रवेश के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी लगाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूर कर लिया। अब इसे शासन को भेजा जाएगा। शासन की मंजूरी केबाद नई दरें लागू हो जाएंगी।
मंगलवार को एडीए की बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव पास किया गया, उसके बाद ताजमहल का दीदार करने वाले सैलानियों पर महंगाई की मार पड़नी तय है। उन्हें दोगुना शुल्क चुकाना होगा। ताजमहल पर अभी भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये है। शाहजहां मुमताज की कब्र देखने के लिए मुख्य गुंबद में जाने को 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना होता है। एडीए के प्रस्ताव पर मुहर के बाद ताजमहल का प्रवेश टिकट भारतीयों के लिए 80 रुपये, विदेशियों के लिए 1200 रुपये और मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 400 रुपये खर्च करने होंगे। यानी शाहजहां मुमताज की कब्र देखने वाले भारतीय पर्यटकों को अभी 250 रुपये देने होते हैं, पर एडीए की पथकर बढ़ोतरी के बाद इसके लिए 480 रुपये देने होंगे।
दो साल पहले भी भेजा था प्रस्ताव
एडीए ने न केवल ताज, बल्कि किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा समेत सभी स्मारकों पर पथकर बढ़ाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। दो साल पहले 2019 में भी एडीए ने पथकर बढ़ाने को मंजूरी देते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन पर्यटन उद्यमियों के विरोध को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी। तब से यह लटका हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में जब ताज 188 दिन तक बंद रहा तो पर्यटकों के न आने के कारण एडीए को पथकर मिला ही नहीं। एडीए को सालाना 55 करोड़ रुपये पथकर से मिल रहे थे। इस बार केवल तीन करोड़ रुपये पथकर के रूप में मिल पाए।
10 फीसदी मेट्रो सेस लगाने का प्रस्ताव पास, शासन को भेजा
पथकर के साथ एडीए अधिकारियों ने मेट्रो रेल के दोनों कॉरिडोर के दोनों ओर 500-500 मीटर तक होने वाले निर्माण पर विकास शुल्क का 10 फीसदी मेट्रो सेस लगाने का प्रस्ताव रखा। उसे भी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को भी शासन में भेजने के निर्देश दिए हैं। एक अप्रैल से विकास शुल्क भी 1840 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 2040 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएगा। उसके बाद मेट्रो रूट पर 10 फीसदी मेट्रो सेस भी देना होगा।
एडीए का बजट पास किया
स्मार्ट सिटी सभागार में हुई बोर्ड बैठक में एडीए के वित्त नियंत्रक ने साल 2021-22 का बजट पेश किया। 433 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया गया। शास्त्रीपुरम, ताजनगरी फेस वन और फेस टू योजना को नगर निगम के हैंडओवर करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। 31 मार्च तक नगर आयुक्त और एडीए उपाध्यक्ष आपस में विभागीय समन्वय स्थापित करके योजनाओं को हैंडओवर करें।